Bajaj Dominar 250 Bookings & Price: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलू बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj Dominar 250 को पेश करने की तैयारी कर रही है। देश के कुछ डिलरिशप पर ये बाइक डिस्प्ले में दिखाई भी जा रही है। अब खबर है कि पुणे बेस्ड इस बाइक निर्माता कंपनी की इस आने वाली बाइक की बुकिंग अनाधिकारिक तौर पर शुरू हो चुकी है और इसके लिए आपको महज 500 रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा।
Bajaj Dominar 250 में कंपनी 250cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त, लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग कर सकती है। इसी इंजन का प्रयोग KTM Duke में भी किया गया था। ये इंजन 30hp की पावर और 24Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि ये पावर आउटपुट केटीएम की बाइक है, ऐसी उम्मीद है कि बजाज डोमिनार में इस इंजन का पावर आउटपुट कुछ कम हो सकता है। क्योंकि कंपनी इसे अलग तरह से ट्यून करेगी।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस बाइक की कीमत के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि Dominar 250 की कीमत मौजूदा 400 मॉडल से कम होगी। कंपनी इस बाइक को 1.60 लाख रुपये की कीमत में लांच कर सकती है। लुक और डिजाइन के मामले में ये बाइक अपने मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी। इसमें कंपनी छोटे डायमीटर का प्रयोग कर सकती है, जैसा कि 400 मॉडल में कंपनी ने 320mm का यूनिट प्रयोग किया है।
इस बाइक में कंपनी LED हेडलाइट, USD फॉर्क, डिजिटल ट्वीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्रेक कैलिपर, ट्वीन एक्जिट एग्जॉस्ट (साइलेंसर) का प्रयोग किया है। हालांकि अभी इस बाइक के आधिकारिक लांच के बारे में अभी कोई घोषणा कंपनी द्वारा नहीं की गई है। लेकिन कंपनी इसे जल्द ही लांच कर सकती है।