Bajaj Discover 110 CBS Launched: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी लोकप्रिय कम्यूटर बाइक Bajaj Discover 110 को नये फीचर के साथ लांच किया है। कंपनी ने अपनी इस बाइक में कॉम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। इस बाइक की कीमत 53,273 रुपये एक्स-शोरूम पूणे तय की गई है। हालांकि इस नए फीचर को जोड़ने के बाद बाइक की कीमत में महज 563 रुपये का इजाफा हुआ है।
भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 1 अप्रैल से देश भर में 125 सीसी या फिर उससे ज्यादा इंजन क्षमता की बाइकों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल करना अनिवार्य कर दिया है। यही कारण है कि सभी वाहन निर्माता अपने वाहनों के ब्रेकिंग सिस्टम को अपडेट कर इसे बाजार में पेश कर रहे हैं।
बजाज ने अपनी इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। इसमें कंपनी ने पहले वाले ही 115 सीसी की क्षमता का 4 स्ट्रोक, एयर कूल्ड सिंगल सिलिंडर, SOHC, DTS-i इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 8.8 पीएस की पॉवर और 9.81 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं डिस्कवर 125 में कंपनी ने 124.5 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है जो कि बाइक को 11 पीएस की पॉवर और 11 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।
भारतीय बाजार में ये बाइक काफी लोकप्रिय है और कम्यूटर सेग्मेंट में ये बाइक काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस बाइक में कंपनी ने किक स्टॉर्ट और इलेक्ट्रिक स्टॉर्ट को भी शामिल किया है। इसके अलावा इसके अगले पहिए में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और पिछले पहिए में ट्विन शॉकर का इस्तेमाल किया गया है।