Bajaj CT110 Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने घरेलु बाजार में नई CT110 को लांच किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक को कंपनी ने किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट दोनों वर्जन में पेश किया है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 37,997 रुपये और इलेक्ट्रिक स्टार्ट वैरिएंट की कीमत 44,480 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार दी गई हैं।
नई Bajaj CT110 को कंपनी ने नया रफ डिजाइन दिया है, इसमें कुछ नए बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में आपको सेमी नॉबी टायर, ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, बड़े और मजबूत क्रैश गॉर्ड, नया सस्पेंसन शामिल किया गया है। इसका नया सस्पेंसर बाइक की राइडिंग क्वॉलिटी को बेहतर बनाता है।
इसके अलावा इसमें अप स्वेप्ट एग्जॉस्ट यानी साइलेंसर लगाया गया है। मिरर को रबर से कवर किया गया है और फ्रंट सस्पेंसन को रफ लुक दिया गया है। ग्रामिण इलाकों में ये बाइक बेहद पसंद की जाएगी इसके अलावा सिटी के लिए भी ये एक आदर्श कम्यूटर बाइक साबित होगी।
बता दें कि, अब तक देश भर में कंपनी Bajaj CT110 के 10 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री कर चुकी है। अपने खास लुक, उपयोगिता और कम कीमत के चलते ये बाइक खासी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने इसे अपडेट कर के बाजार में उतारा है तो कंपनी को उम्मीद है कि इसकी सेल्स में और भी बढ़ोत्तरी होगी।
कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा इस बाइक के मैकेनिज्म में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह कंपनी ने 115cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त DTS-i इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 8.4 bhp की पावर और 9.81 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा इसमें चौड़े पैडेड सीट और फ्यूल टैंक पर रबर पैड दिया गया है।