Bajaj Dominar 250 Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने आज घरेलू बाजार में अपनी मोस्ट अवेटेड बाइक Bajaj Dominar 250 को लांच कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरूआती कीमत महज 1.60 लाख रुपये तय की गई है जो कि मौजूदा Dominar 400 के मुकाबले तकरीबन 30 हजार रुपये तक सस्ती है। बाजार में ये बाइक सीधे तौर पर नेक्ड लुक वाली बाइक KTM Duke 250 को टक्कर देगी।

कंपनी ने इस बाइक को खास Dominar 400 जैसा ही डिजाइन दिया है। इसके बॉडी ग्रॉफिक्स, डुअल टोन पैनल, LED हेडलैंप और AHO लाइट्स का प्रयोग किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने 248cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 25bhp की पावर और 23.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन नए BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है, इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

मिलेंगे ये खास फीचर्स: नई Bajaj Dominar 250 में कंपनी ने कई बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है, इसमें 37mm का अपसाइड डाउन फॉर्क और ट्वीन बैरल एग्जॉस्ट (साइलेंसर) का प्रयोग किया गया है। इसमें नए डिजाइन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि इस बाइक से जुड़ी जानकारियां प्रदान करती हैं। जैसे कि, ट्रिप इन्फो, गियर पोजिशन, स्पीड, टाइम इत्यादि शामिल हैं।

इस बाइक की सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने इसमें डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड रखा है, इसके अलावा इस बाइक में आपको स्लीपर क्लच जैसा आधुनिक फीचर भी मिलता है। ये फीचर्स बाइक के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाते हैं। ये बाइक दो रंगों में उपलब्ध है, जिसमें रेड और वाइन ब्लैक कल शामिल हैं। इस बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि जल्द ही इस डिलीवरी भी शुरू की जाएगी।