देश के टू व्हीलर सेक्टर में बाइक सेगमेंट का क्रूजर बाइक सेगमेंट छोटा लेकिन प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें आने वाली बाइक अपने प्रीमियम डिजाइन और इंजन पावर के लिए पसंद की जाती हैं।
अगर आप भी एक आकर्षक डिजाइन और लंबी माइलेज वाली क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल।
इस कंपेयर में आज हमारे पास है बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 और सुजुकी इंट्रूडर जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत से लेकर फीचर्स तक की पूरी डिटेल।
Bajaj Avenger Street 160: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 क्रूजर बाइक एक हल्के वजन वाली क्रूजर बाइक है जिसका सिर्फ एक वेरिएंट के साथ ही लॉन्च किया है।
इस बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 160 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 15 पीएस की पावर और 13.7 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।
(ये भी पढ़ें– देश की सबसे सस्ती टॉप 3 क्रूजर बाइक जो देती हैं दमदार स्टाइल के साथ बढ़िया माइलेज, पढ़ें पूरी डिटेल)
बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 47.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है। बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 की शुरुआती कीमत 1.08 लाख रुपये है।
Suzuki Intruder: सुजुकी इंट्रूडर एक प्रीमियम डिजाइन वाली बाइक है जिसे कंपनी ने सिर्फ एक वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 55 हजार के छोटे बजट में आती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 96 kmpl तक की बड़ी माइलेज)
बाइक के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी 155 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम लगाया गया है।
बाइक की माइलेज को लेकर सुजुकी का दावा है कि ये बाइक 49 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है। सुजुकी इंट्रूडर बाइक की शुरुआती कीमत 1.27 लाख रुपये है।