भारत के टू-व्हीलर सेक्टर में क्रूजर बाइक का सेगमेंट बहुत सीमित है क्योंकि इनको बनाने वाली कंपनियां भी कुछ ही हैं जिसमें रॉयल एनफील्ड, बजाज, सुजुकी और जावा जैसी प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।
अगर आप एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक की तलाश में हैं तो यहां हम बताने वाले हैं देश की उन दो क्रूजर बाइक की पूरी डिटेल जो कम कीमत में आकर देती हैं ज्यादा माइलेज।

इसमें हमने चुना है बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 और सुजुकी इंट्रूडर बाइक को। ये दोनों ही बाइक अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग क्रूजर बाइक हैं। तो देर न करते हुए जानते हैं इन दोनों के फीचर, कीमत, और माइलेज की पूरी जानकारी।

Bajaj Avenger 160 Street: बजाज एवेंजर स्ट्रीट 160 कंपनी की एक कम वजन वाली क्रूजर बाइक है इसमें कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का इंजन जो ट्विन स्पार्क डीटीएसआई फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है और एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 15 पीएस की अधिकतम पावर और 13.7 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ दिया गया है 4 स्पीड वाला गियरबॉक्स। बाइक के फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दी गई है जिसके साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है। इसमें कंपनी ने दिया है 13 लीटर का फ्यूल टैंक।

(ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 47.2 किलोमीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.04 लाख रुपये है।

Suzuki Intruder 150: सुजुकी की ये बाइक एक स्टाइलिश क्रूजर बाइक है जिसका डिजाइन एक दमदार क्रूजर बाइक का अहसास देता है। इस बाइक में कंपनी ने सिंगल सिलेंडर वाला 155 सीसी का इंजन दिया है जो एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 13.6 पीएस की पावर और 13.8 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

इस बाइक के फ्रंट और रियर टायर में डिस्क ब्रेक दी गई है जिसके साथ दिया गया है सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 44 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपये है।