देश की दूसरी सबसे बड़ी दोप​हिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने घरेलु बाजार में अपनी नई बाइक Bajaj Avenger 160 Street को लांच कर दिया है। कंपनी ने इस बाइक को नए सेफ्टी मानकों के अनुसार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ लांच किया है। भारतीय बाजार में इस बाइक की शुरुआती कीमत 81,037 (एक्स-शोरूम, नागपुर) तय की गई है।

कंपनी ने इस बाइक को अपनी पुरानी बाइक Avenger 180 Street के जगह पर लांच किया है। इस बाइक का प्रोडक्शन अब बंद कर दिया गया है। यदि स्टाइल और डिजाइन की बात करें तो ये नई Avenger 160 Street काफी हद तक पिछले मॉडल के ही जैसी है। इसे भी पहले की ही तरह ब्लैक्ड थीम से सजाया गया है।

इस बाइक में कंपनी ने नए राउंड शेप LED DRLs हेडलैंप का प्रयोग किया गया है। जो कि इसके फ्रंट लुक को और भी आकर्षक बनाते हैं। इस बाइक में कंपनी ने 160 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। इसका इंजन बाइक को 15 bhp की पावर और 14.6 Nm का टॉर्क प्रदान करता है।

इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया है वहीं पिछले हिस्से में स्प्रिंग शॉकर सस्पेंशन का प्रयेाग किया गया है। इसके अलावा इसमें सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया गया है। जो कि सुरक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। ये बाइक की ब्रेकिंग सिस्टम को और भी बेहतर बनाता है जिससे बाइक स्कीड होने से बचती है। बता दें कि कंपनी ने इस बाइक को डीलरशिप पर पहुंचाना शुरु कर दिया है।