Bajaj Auto Latest News: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से शिकंजा कसता जा रहा है। यह भयावह बीमारी ने देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto के औरंगाबाद स्थित प्लांट तक पहुंच गई है। बजाज ऑटो लिमिटेड ने इस बात की पुष्टी की है कि कंपनी के औरंगाबाद प्लांट में दो कर्मचारी कोरोना वायरस (COVID-19) से संक्रमित थें और उन्होनें दम तोड़ दिया है।
कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी के वालुज प्लांट में 140 कर्मचारी को भी (COVID-19) पॉजिटिव पाया गया है। बजाज ऑटो ने अपने एक बयान में कहा है कि जिन दो कर्मचारियों की मौत हुई है वो मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारी से पीड़ित थें। मीडिया में यह भी खबरें आई थीं कि कंपनी ने प्लांट में प्रोडक्शन को बंद कर दिया है, लेकिन कंपनी ने इस बात से इंकार किया है।
Bajaj Auto के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (CHRO) रवि किरण रामास्वामी ने अपने एक बयान में बताया है कि, “कंपनी के वालुज प्लांट में 8100 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं, प्लांट में COVID-19 से संबंधित मामले हमारे कुल संख्या का महज 2 प्रतिशत ही है। दुर्भाग्य से हमारे दो कर्मचारियों में जिनकी संक्रमण के कारण मृत्यु हुई है वो उच्च रक्तचाप और मधुमेह जैसी बीमारी से ग्रसित थें।”
बजाज ऑटो के प्लांट में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले सामने आने के बाद खबरें आई थीं कि वालुज प्लांट को कंपनी ने बंद कर दिया है। लेकिन कंपनी ने इन बातों का खंडन किया है और जानकारी दी है कि प्लांट में कामकाज सामान्य रूप से चल रहा है। कंपनी प्लांट में सरकार द्वारा निर्देशित सभी गाइडलाइंस का पालन कर रही है।
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि, “24 अप्रैल से 6 जून 2020 तक, हमारे वालुज प्लांट में COVID-19 के एक भी मामले नहीं थें। हालांकि, जैसा कि सर्वविदित है, 1 जून से लॉडाउन में ढील दिए जाने के बाद सामान्य तौर पर देश भर में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है।”
देश में कोरोना की स्थिति: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश भर में 18552 नए केस सामने आए हैं, वहीं इस भयावह बीमारी के चलते 384 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब तक 5,08,953 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं वहीं इससे 15,685 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि अच्छी खबर यह है कि अब तक देश में 2,95,881 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।