Force Gurkha BS6 Price & Features: ऑटो एक्सपो 2020 अब आज से आम जनता के लिए खुल गया है। दुनिया भर से आए वाहन निर्माताओं ने इस एक्सपो में शिरकत की। देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Force Motors ने इस मोटर शो में अपनी लोकप्रिय ऑफ रोडर Force Gurkha को नए BS6 इंजन से अपडेट करते हुए पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी में कंपनी ने कई नए बदलाव किए हैं।

कैसा है एक्सटीरियर: नई Force Gurkha BS6 के एक्सटीरियर में कंपनी ने कुछ खास बदलाव किया है, हालांकि देखने में ये एसयूवी काफी हद तक पिछले मॉडल जैसी ही है। लेकिन कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी पूरी तरह से नए चेचिस और प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इस एसूयवी में कंपनी ने नया फ्रंट बंपर और हेडलैंप क्लस्टर का प्रयोग किया है। हेडलैंप में राउंट शेप LED लाइट्स लगाई गई हैं। इसके अलावा इसमें नया फ्रंट ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग भी दिया गया है जो कि इसे बेहतर ऑफ रोडिंग लुक प्रदान करता है।

Force Gurkha हमेशा से ही दमदार ऑफ रोडर के तौर पर जानी जाती रही है, इसमें अब कंपनी ने नए 16 इंच के एलॉय व्हील का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसके दोनों हिस्सों में कंपनी ने कोल सस्पेंशन प्रयोग किया है जो कि खराब रास्तों पर भी आपको बेहतर सफर प्रदान करते हैं। इस एसयूवी में ट्यूबलेस टायर और इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में ड्रम ब्रेक इस्तेमाल किया गया है।

इंटीरियर: कंपनी ने नई Force Gurkha में कंपनी के इंटीरियर में काफी बदलाव किए हैं, इसके केबिन के प्लास्टिक की गुणवत्ता में आपको सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके अलावा डैशबोर्ड में सेंट्रल ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, MID डिस्प्ले, कैप्टन सीट दिया गया है। इसमें कंपनी ने ड्राइवर और को ड्राइवर के लिए सीट बेल्ट दिया है, हालांकि पीछे बैठने वालों को ये सुविधा नहीं दी गई है। 6 सीटों वाली इस एसयूवी में तीसरी पंक्ति में बैठने के लिए आपको दूसरे रो की सीट को फोल्ड करना होगा।

Force Gurkha BS6 Launch Date, Force Gurkha BS6 price, Force Gurkha BS6 features, Force Gurkha BS6 specification, Force Gurkha BS6 Auto Expo, Force Gurkha BS6 Design, Force Gurkha BS6 Image, Auto Expo 2020
नई Force Gurkha के इंटीरियर में भी कंपनी ने बदलाव किया है।

इंजन: Force Motors ने अपनी नई गुरखा में 2.6 लीटर की क्षमता का पारंपरिक इंजन का प्रयोग किया है जो कि 90BHP की पावर जेनरेट करता है। हालांकि ये एसयूवी पहले से और भी ज्यादा पावरफुल हो गई है। इसके इंजन को कंपनी ने सरकार द्वारा निर्देशित नए मानकों के अनुसार BS6 से अपडेट किया है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है। इस एसयूवी को कंपनी अगले कुछ महीनों में बिक्री के लिए लांच कर सकती है और इसकी कीमत तकरीबन 12 से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।