जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Audi भारतीय बाजार में अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद ही शानदार मौका लेकर आई है। कंपनी अपने एसयूवी और सिडान कारों के विस्तृत रेंज पर पूरे 14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। वहीं देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra अपनी प्रीमियम बाइक Mojo पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट दे रही है। ये ऑफर देश के सभी डीलरशिप द्वारा दिया जा रहा है। तो आइये जानते हैं किन गाड़ियों पर मिल रही है कितनी छूट —

Mahindra Mojo: सबसे पहले शुरू करते हैं महिंद्रा मोजो से। महिंद्रा का फ्लैगशिप मॉडल मोजो कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली एक प्रीमियम बाइक है। कंपनी ने इस बाइक में 293 सीसी की क्षमता का दमदार इंजन प्रयोग किया है। जो कि 27.19 PS की पावर जेनरेट करता है। इसमें डबल डिस्क ब्रेक का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा ये बाइक तकरीबन 25 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। कंपनी इस बाइक की खरीद पर पूरे 75,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में महिंद्रा मोजो की शुरुआती कीमत 1.63 लाख रुपये है और कंपनी ये छूट Mojo UT300 के 2018 मॉडल पर दे रही है। आइये जानते हैं ऑडी की कारों पर डिस्काउंट ऑफर।

Audi Q7: ऑडी की मशहूर फ्लैगशिप एसयूवी क्यू7 पर कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस एसयूवी के डीजल वर्जन में कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 249hp का पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने टर्बो चार्ज 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 251hp का पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी अपने खास केबिन स्पेश के लिए भी काफी लोकप्रिय है। ऑडी क्यू 7 पर कंपनी 14 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Audi A6: ऑडी की लग्जरी सिडान कार ऑडी ए6 पर भी कंपनी डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का और डीजल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार की खरीद पर 13.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Audi Q5: ऑडी क्यू5 को देखा जाए तो इसे एल्डर सिब्लिंग Audi Q7 के ही प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इसके अलावा इसका इंटीरियर भी काफी हद तक क्यू7 से मिलता है। लेकिन आकार में ये उससे छोटी है। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का और डीजल वर्जन में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इसके टॉप वैरिएंट Q5 35 TFSI पर 12 लाख रुपये, Q5 35 TDI वैरिएंट पर 10.5 लाख रुपये, Q5 35 TDI प्रीमियम पर 10 लाख रुपये और Q5 35 TFSI Premium Plus पर 9 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Audi A4: कंपनी की एक और लग्जरी सिडान कार ऑडी ए4 में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन और 1.4 लीटर की क्षमता पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 10 लाख रुपये और लोअर वैरिएंट पर 9.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Audi Q3: ऑडी की तरफ से भारतीय बाजार में पेश की गई सबसे छोटी एसयूवी ऑडी क्यू3 पर भी कंपनी भारी छूट दे रही है। कंपनी इसके Q3 35 TDI वैरिएंट पर 10 लाख रुपये, डीजल प्रीमियम प्लस पर 9 लाख रुपये और Q3 30 TFSI पर 8.5 लाख रुपये का डिस्काउंट दे रही है।

Audi A3: ऑडी की सबसे कम कीमत की सिडान कार ऑडी ए3 में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन और 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। कंपनी इस कार पर 8.5 लाख रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। ऑडी की ये कार भारतीय बाजार में मौजूद कंपनी की सबसे किफायती लग्जरी सिडान कार है।