भारत में अपनी लग्जरी कारों के लिए मशहूर जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लेकर बड़ी घोषणा की है। कंपनी इस कार को 22 जुलाई को लॉन्च करेगी जिसको E-torn नाम दिया गया है।

ऑडी बेशक 22 जुलाई को इस कार को लॉन्च करने वाली है लेकिन इस कार को देश भर में ऑडी के चुनिंदा शोरूम में पहले ही भेज दिया गया है। कंपनी जल्द ही इसकी एडवांस बुकिंग की घोषणा कर सकती है।

लग्जरी सेगमेंट की इस कार का काफी लंबे वक्त से इंतजार किया जा रहा था। लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी और जुगआर आईपेस जैसी लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों से होने वाला है।

ऑडी अपनी इस लग्जरी इलेक्ट्रिक कार E-Tron कार को विश्व के दूसरे देशों में पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस कार को खासी सफलता मिलने के बाद कंपनी ने इसको भारत में लॉन्च करने का फैसला किया है।

उपलब्ध जानकारी के मुताबिक विश्वस्तर पर ऑडी अपनी इस कार की 17,641 यूनिट को बेच चुकी है। लेकिन भारत में कुछ बदलावों के साथ इस कार को पेश किया जा रहा है। जिसमें ऑनबॉर्ड चार्जर और 71.2 किलोवाट का बैटरी पैक शामिल है।

ऑडी की इस इलेक्ट्रिक कार की पावर की बात करें तो इस कार में कंपनी ने 71.2 किलोवाट का बैटरी पैक दिया है जो 312 पीएस की पावर और 540 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा सके दूसरे बैटरी पैक की बात करें तो वो 95 किलोवाट का है जो 360 पीएस की पावर और 561 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें एंबिएंट लाइटिंग, फॉर जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, पावर एजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, के साथ 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ कनेक्ट होगा।

अब बात करते हैं इसकी रेंज और स्पीड के बारे में तो कंपनी का दावा है कि ये कार सिर्फ 6.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर सकती है। सके अलावा इसमें आपको मिलेगी 190 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड। ये कार एक बार फुल चार्ज होने के बाद 365 से 436 किलोमीटर तक की लंबी रेंज देती है।

इसी कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कार को 1 करोड़ की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।