Audi A6 Lifestyle Edition Launched: जर्मनी की प्रमुख लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार Audi A6 Lifestyle Edition को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस कार की कीमत 49.99 लाख रुपये है। आपको बता दें कि, इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने कई अपडेट किए हैं इसके अलावा इसमें एक्सेसरीज को भी शामिल किया गया है।
कंपनी ने इस कार में इन्फोटेंमेंट का बखूबी इंतजाम किया है। इसके पिछले सीट पर यात्रियों के मनोरंजन के लिए 10 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। इस कार में कंपनी ने मोबाइल कॉफी मशीन भी दिया है। जिससे आप यात्रा के दौरान भी बेहतरीन कॉफी का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा इस कार में एंटी एक्जिट लाइट भी दी गई है।
नई ऑडी लाइफस्टाइल एडिशन में बॉस का ऑडियो सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड्स के साथ ऑडी एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडाप्टिव एयर सस्पेशन, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट में पेश किया है।
इस कार के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.8 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 2.0 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया है। इन दोनों ही वैरिएंट में 7 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है। ऑडी ए6 का मौजूदा मॉडल पिछले संस्करण का है। इसके नेक्स्ट जेनरेशन को यूरोपिय बाजार में पेश कर दिया गया है। बहुत जल्द ही इसके नए जेनरेशन को भारतीय बाजार में भी लांच किया जाएगा।

