भारत में इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स भी अपनी जगह बना रहे हैं, जिसमें बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी अथर एनर्जी खासी जगह बनाने में सफल रही है। Ather भारत में अपने प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है। जिसे जल्द पेश किया जाएगा। नए स्कूटर में कंपनी के अन्य स्कूटर में मिलने वाले फीचर्स के अलावा नए फीचर्स जोड़े जाएंगे।

कंपनी के मुताबिक अथर स्कूटर को इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के लिए इस नए स्कूटर की बुकिंग खोली जाएंगी। नए स्कूटर को कंपनी आगामी कुछ महीनों में लॉन्च करेगी। वहीं इसके नाम की घोषणा इस सप्ताह की जाएगी। फिलहाल इस स्कूटर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई लेकिन खबरों के मुताबिक इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज बजाज चेतक के इलेक्ट्रिक वर्जन से ज्यादा हो सकती है।

बता दें, भारत में इस समय अथर का 450 इलेक्ट्रिक मॉडल बिक्री के लिए मॉजूद है, जो भारत में बिकने वाले बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर में से एक है। Ather 450 में कंपनी ने 5.4kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग किया है। जिसमें तीन ड्राइविंग मोड़ Eco, Ride और Sport शामिल हैं। वहीं Ather 450 में प्रयोग किए गए बैटरी फुल चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे के समय लगता है। इसके अलावा इसे आप घर में प्रयोग होने वाले सामान्य 5 एम्पीयर के सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं।

[bc_video video_id=”6013433948001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

बता दें, भारत में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड के चलते दोपहियां वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहन को तैयार कर रही हैं, और इसी क्रम में बजाज भी अपने रेट्रो स्टाइल लोक​प्रिय स्कूटर चेतक को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसमें कंपनी ने दो ड्राइविंग मोड्स  Eco और Sport दिए हैं,  सिंगल चार्ज में इसका इको मोड 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड 85 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करता है।