Aprilia Storm 125 Price and Features: भारतीय बाजार में स्कूटर सेग्मेंट में इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Aprilia ने आज Storm 125 को लांच कर दिया है। ये कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे किफायती स्कूटर है। इस स्कूटर की कीमत महज 65,000 रुपये तय की गई है। जो कि Aprilia SR 125 से तकरीबन 8,000 रुपये सस्ती है।
कंपनी के डीलरशिप पर एक हफ्ते पहले से ही इस स्कूटर की बुकिंग शुरु हो चुकी है। इस बॉडी डिजाइन काफी हद तक SR 125 और SR 150 से मिलता जुलता है। ये दो नए रंगों में उपलब्ध है जिसमें मैटे येलो और मैटे रेड शामिल है। इसमें कंपनी ने 12 इंच का व्हील प्रयोग किया है, जो कि सबसे बड़ा बदलाव है।
इसके अगले हिस्से में 120/80 साइज का और पिछले हिस्से में 130/80 साइज का टायर प्रयोग किया गया है। इसमें कंपनी ने 124.9cc की क्षमता का एयर कूल्ड, सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 9.6PS की पावर और 9.9Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें सीवीट ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।
इसमें वही सस्पेंशन प्रयोग किया गया है जो कि SR 125 में देखने को मिला था। हालांकि इसमें से फ्रंट डिस्क ब्रेक को हटा दिया गया है जो कि इसकी कीमत कम होने का सबसे प्रमुख कारण है। डिस्क ब्रेक की जगह इसमें ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है।
भारतीय बाजार में Aprilia Storm 125 मुख्य रूप से Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 जैसे स्कूटरों को टक्कर देगी। इसका लुक और डिजाइन काफी आकर्षक है। कंपनी को उम्मीद है कि युवाओं को ये स्कूटर खासी पसंद आयेगी। इस स्कूटर को महज 4,999 रुपये का डाउन पेमेंट देकर आप घर ला सकते हैं।