टू व्हीलर निर्माता कंपनी अप्रीलिया ने अपना एक नया स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसे कंपनी ने स्कूटर के डिजाइन में बाइक वाले फीचर्स के साथ तैयार किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को अप्रीलिया एसआर मैक्स 250 एचपीई (Aprilia SR Max 250 HPE) नाम दिया है।
अप्रीलिया ने इस प्रीमियम स्कूटर को ग्रे रेड कलर थीम के साथ तैयार किया है जो इसके स्पोर्टी लुक को और ज्यादा बढ़ाता है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्कूटर के बॉडी ग्राफिक्स में भी काफी अपडेट दिए हैं।
इस स्कूटर के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस लेटेस्ट स्कूटर में 224 सीसी का मोटर दिया है । यह मोटर 8200 आरपीएम पर 25.6 एचपी की पावर और 7250 आरपीएम पर 22.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने इसके पुराने वर्जन की तरह ही 7 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है। एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, एक बड़ी एडजस्टेबल विड स्क्रीन, नए स्टाइल के रियर व्यू मिरर जैसे फीचर्स को दिया है।
इस स्कूटर में अपडेट करते हुए कंपनी ने मौजूदा फीचर्स के साथ दो राइड मोड दिए हैं जिसमें पहला ईको मोड है और दूसरा स्पोर्ट्स मोड है। इस दोनों मोड को एक्टिवेट करने के लिए कंपनी ने हैंडलबार में बटन दिया है जिसे बहुत आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है।
स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में 260 एमएम और रियर व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया गया है। इस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया है जो बॉश कंपनी का है।
स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में 354 एमएम के फोर्क सस्पेंशन को लगाया है जबकि इसके रियर में डुअल रियर शॉक अब्जॉर्बर को लगाया गया है।
अप्रीलिया एसआर मैक्स 250 को कंपनी ने फिल्हाल चीन में 26800 युयान की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है जो भारतीय मुद्रा में लगभग 3.15 लाख रुपये होती है। कंपनी इस स्कूटर को भारत में कब लॉन्च करने वाली है इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।