अगर आप 125 सीसी से उपर इंजन क्षमता वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उन दो बाइक के बारे में जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक होने के साथ ही सुरक्षा के मामले में भी बेहतर हैं।

हम जिन बाइकों की बात कर रहे हैं वो है बजाज की पल्सर 150 और टीवीएस की अपाचे आरटीआर 160 बाइक। इन दोनों ही बाइकों में आपको मिलता है एबीएस यानी एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम। जो आपको तेज स्पीड में ब्रेक लगाने के दौरान होने वाले हादसे से बचाने में महत्वपर्ण भूमिका अदा करता है।

एबीएस वाली इन दोनों बाइकों को कंपेयर करते हुए हम आपको बताएंगे इनकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिपिकेशन से जुड़ी हर वो बात जो आपके लिए जानना जरूरी होता है।

TVS Apache RTR 160: टीवीएस की अपाचे सीरिज की सबसे सफल बाइकों में से एक है अपाचे आरटीआर 160 जो कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइक भी है। इस बाइक में टीवीएस सिंगल सिलेंडर वाला 159.7 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 15.53 पीएस की पावर और 13.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

बाइक में 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक के दोनों टायर ट्यूबलेस हैं। इस बाइक में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल चैनल एबीएस सिस्टम दिया गया है जो सड़क पर आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने में मदद करता है। (ये भी पढ़ेंदेश की टॉप 3 बाइक जो देती हैं कम कीमत में 104 kmpl तक की माइलेज)

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपन का दावा है कि यह 48 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये से शुरू होती है।

Bajaj Pulsar 150: बजाज की ये बाइक पल्सर सीरिज की बाइक है जिसको रफ्तार के शौकीन युवा खासा पसंद करते हैं। ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग बाइकों की गिनती में आती है।
इस बाइक में कंपनी ने दिया है सिंगल सिलेंडर वाला 149.5 सीसी का इंजन। यह इंजन एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 14 पीएस की पावर और 13.2 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। बाइक के फ्रंट व्हील में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है जिसके साथ सिंगल चैनल का एबीएस सिस्टम दिया गया है।

इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,872 रुपये है।