Anant Ambani मुकेश अंबानी के छोटे बेटे हैं जिन्हें अपने पिता की तरह लग्जरी गाड़ियों का खास शौक है। इस शौक के चलते उनके गैराज में दुनियाभर की चुनिंदा लग्जरी कार मौजूद हैं जिनमें वे अक्सर सवारी करते नजर आते हैं। इन कारों में Bentley से लेकर BMW तक की गाड़ियां शामिल हैं।
अगर आप भी जानना चाहते हैं कि अनंत अंबानी के पास कौन कौन सी कार मौजूद हैं तो यहां जान लीजिए Anant Ambani Car Collection की कंप्लीट डिटेल।
Rolls Royce Phantom Coupe
अनंत अंबानी के पास मौजूद कारों में सबसे महंगी कार है रॉल्स रॉयस फैंटम कूपे जो दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक है। इस रॉल्स रॉयस की कीमत 8.99 करोड़ रुपये से लेकर 10.48 करोड़ रुपये के बीच है।

इस कार को चलता फिरता लग्जरी रूम कहा जाता है जिसका इंजन एकदम साइलेंट होता है और कार में मिलता है पिन ड्रॉप साइलेंस। इस रॉल्स रॉयस में 6749 सीसी का इंजन दिया गया है।
Bentley Bentayga
अनंत अंबानी के पास Bentley Bentayga है जिसका नाम दुनिया की चुनिंदा कारों में शामिल है। इस कार की कीमत 4.10 करोड़ रुपये है। इस कार को चलता फिरता लग्जरी होम कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

ये कार अपनी कीमत और लग्जरी फीचर्स के अलावा अपनी स्पीड के लिए भी जानी जाती है। कंपनी के मुताबिक, ये लग्जरी कार महज 4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है
Mercedes Benz S Class (W220)
अनंत अंबानी (Anant Ambani) के पास तीसरी कार मर्सिडीज बेंज एस क्लास डब्लू 220 है जो भारत की लग्जरी कारों में प्रमुख रूप से गिनी जाती है। इस कार की कीमत 1.65 करोड़ रुपये से लेकर 1.74 करोड़ रुपये के बीच है।

इस लग्जरी कार में छह सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है जो 376 पीएस की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Range Rover Vogue
रेंज रोवर की ये कार अनंत अंबानी की चौथी कार है जो कि एक लग्जरी एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से लेकर 4.17 करोड़ रुपये तक जाती है।

इस एसयूवी में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन का विकल्प मिलता है जिसके साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया गया है। यह इस एसयूवी का इंजन 3 लीटर पेट्रोल और 3 लीटर डीजल इंजन है। जिसके साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
BMW i8
बीएमडब्ल्यू आई8 एक लग्जरी सुपर कार है जो अनंत अंबानी (Anant Ambani) के गैराज में मौजूद है। इस कार की कीमत 2.14 करोड़ रुपये है।

इस सुपर कार में 1499 सीसी का इंजन मिलता है जो 228 बीएचपी की पावर और 320 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
Mercedes Benz G63 AMG
मर्सिडीज बेंज जी63 एएमजी एक दमदार डिजाइन परफॉर्मेंस वाली लग्जरी एसयूवी है जो अनंत अंबानी के पास मौजूद है। इस एसयूवी की कीमत 2.45 करोड़ रुपये है।

इस एसयूवी में 8 सिलेंडर वाला 3942 सीसी का इंजन मिलता है जो 576.63 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है जिसके साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।