Amitabh Bachchan’s New Car: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के काफिले में अब देश की सबसे महंगी एमपीवी शा​मिल हो गई है। अमिताभ बच्चन ने Mercedes Benz V-Class खरीदी है। जो कि भारतीय बाजार में मौजूद सबसे महंगी MPV (मल्टी परपज वीइकल) है। अमिताभ शुरू से ही अपने लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जान जाते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने तोहफे में मिली अपनी रोल्स रॉयस कार को बेचा है।

Mercedes Benz V-Class भारतीय बाजार में दो अलग अलग वैरिएंट में उपलब्ध है, इसमें एक 6-सीटर और दूसरा 7-सीटर वैरिएंट है। ये एमपीवी अपने खास इंटीरियर स्पेश और दमदार इंजन के लिए मशहूर है। इस कार के भीतर मास्टर चेयर का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसकी तीसरी लाइन की सीट को भी फोल्ड किया जा सकता है। इस एमपीवी के भीतर सीट को फोल्ड कर के लिमोजिन कारों की तरफ आमने सामने भी मोड़ा जा सकता है।

इसके अलावा इसमें एक सेंटर टेबल का भी इस्तेमाल किया गया है। जो कि चारो सीट पर बैठे लोग आसानी से शेयर कर सकते हैं। भारतीय बाजार में एमपीवी की कीमत 68.40 लाख रुपये से लेकर 81.90 लाख रुपये तक है। हालांकि अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिली है कि अमिताभ बच्चन ने कौन सा वैरिएंट खरीदा है।

इस एमपीवी में कंपनी ने 2.1 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 163 पीएस की पॉवर और 380 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा कंपनी ने इसके इंजन को बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के आधार पर तैयार किया है। ये एक आदर्श फैमिली कार है और इसे आसानी से लांग ड्राइव पर ले जाया जा सकता है। मर्सिडिज बेंज के अधिकारियों द्वारा इस एमपीवी की डिलिवरी स्वयं अमिताभ बच्चन को दी गई है।