अमेरिका की बड़ी कार निर्माता कंपनी Jeep के भारतीय फैन्स लंबे समय से कंपनी के भारत में आने का इंतजार कर रहे थे। आखिरकार कंपनी ने जीप प्रेमियों का इंतजार खत्म करते हुए भारत में दस्तक दे दी है। मंगलवार को कंपनी ने अपनी दो SUV कार Jeep Wrangler और Jeep Grand Cherokee भारत में लॉन्च कर दी है। जीप रैंगलर की शुरुआती कीमत 71.59 लाख रुपए (एक्स-दिल्ली शोरूम) रखी गई है। वहीं जीप ग्रैंड चेरोकी के लिमिटेड वर्जन की कीमत शुरुआती कीमत 93.64 लाख रुपए, समिट वर्जन की कीमत 1 करोड़ 3 लाख रुपए और एसआरटी वर्जन की कीमत 1 करोड़ 12 लाख रुपए रखी गई है।

2.8 लीटर का डीजल इंजन वाली जीप रैंगलर। (Photo: Jeep)

कंपनी ने इन SUV कार मॉडल्स को पहली बार 2016 के दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था। भारत में इन दोनों मॉडल्स को CBU (कंप्लिटली बिल्ट यूनिट) के तौर पर इम्पोर्ट किया जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी अपनी कार के स्टाइल के मुताबिक इसे किसी ऑफ-रोड या मिट्टी वाले इलाके में लॉन्च करेगी, मगर जीप ने लॉन्चिंग के लिए जोधपुर का आलीशान पैलेस चुना। इसी से पता लगता है कि जीप अपनी इन कारों को मजबूत होने के साथ ही लग्जरी रूप देना चाहता है।

2.8 लीटर का डीजल इंजन वाली जीप रैंगलर। (Photo: Jeep)

Read Also: डीजल वाहनों पर बैन लगने से 8 माह में हुआ 4,000 करोड़ रुपए का नुकसान

भारत में जीप ग्रैंड चेरोकी के दो वेरियंट लिमिटेड और समिट उतारे गए हैं, जिनमें 3.0-लीटर का वी6 डीजल इंजन दिया गया है। वी6 डीजल इंजन से मैक्सिमम 243पीएस की ताकत जेनरेट होगी। इसके अलावा ग्रैंड चेरोकी के परफॉर्मेंस वर्जन ‘एसआरटी’ को भी लॉन्च किया गया, जिसमें 6.4-लीटर का हेमी वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है। वी8 पेट्रोल इंजन 481पीएस तक की ताकत पैदा करने में सक्षम होगा। वहीं बात करें जीप रैंगलर की तो इसमें 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इस इंजन से अधिकतम 200पीएस तक की ताकत और 460एनएम तक टॉर्क जेनरेट हो सकता है।