Tips to Maitain Bike at Home: भारत में गाड़ियों का इस्तेमाल करने वालो से ज्यादा दोपहिया वाहन इस्तेमाल करने वाले लोग हैं, जिसके पीछे कम कीमत और लॉ मेंटेनेंस एक बड़ा कारण है। अगर आप भी एक दोपहिया वाहन के मालिक हैं,तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से कि आप खुद भी अपनी बाइक को मेंटेन कर सकते हैं। आइए जानते हैं ये आसान उपाय:

1.इंजन आयल बदलना:  बाइक का सबसे मुख्य पार्ट उसका इंजन होता है, ऐसे में इंजन आयल का समय पर बदला जाना बेहद जरूरी होता है। जब भी आपको आयल बदलना हो इसके लिए आप अपनी बाइक को करीब 5 मिनट तक स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें। ऐसा करने से आयल गर्म होकर हल्का हो जाएगा। अब आप इंजन के नीचे लगे कैप को ​हटाकर आयल को किसी बर्तन में डाल लें। यहां जरूरी है कि बाइक में पुराना आयल नहीं बचना चाहिए। पुराना तेल निकलने के बाद इंजन में नया आयल डाल दें।

2. एयर फिल्टर बदलें: इस सूची में दूसरी सबसे अमह चीज है एयर फिल्टर। बाइक का एयर फिल्टर बदलना बहुत जरूरी होता है। क्योंकि लगातार प्रयोग में आने से बाइक में कचड़ा भर जाता है जिसका सीधा असर बाइक के परफॉर्मेंस पर भी पड़ता है। इसके लिए आप फिल्टर के कॅवर को खोल कर उसे निकालें और फिल्टर बॉक्स को पेट्रोल से धों लें जिससे उसमें कोई गंदगी न रहे। इसके बाद नए फिल्टर को लगा दें।

3. कूलेंट बदलें: बता दें, कूलेंट भी एक तरह का आयल ही होता है। कूलेंट के लिए आपको फ्यूल टैंक के कॅवर को हटाना होगा। इसके बाद रेडिएटर कैप के पास कूलेंट का भी कैप होता है। उसी कैप से होते हुए एक पाइप नीचे की तरह आता है। इस पाइप में एक छोटा  बोल्ट होता है उसे खोलकर आप कूलेंट को निकाल लें। इसके बाद रेडिएटर में डिस्टल वॉटर डाल कर कूलेंट को फ्लश करें, इस दौरान 2 से 3 मिनट के लिए बाइक को स्टार्ट रखें। ऐसा करने से पुराना कूलेंट पूरी तरह से निकल जाए।

4. चेन को साफ करें: बाइक के बेहतर परफॉर्मेंस के लिए चेन को चेक करना बेहद जरुरी होता है। इसके लिए सबसे पहले आप चेन कॅवर को हटाएं और चेन पर पेट्रोल डाल कर उसे भी साफ करें। पूरी तरह से साफ होने के बाद चेन में ल्यूब्रिकेंट और थोड़ा ​ग्रीस भी डालें।

5. टायर प्रेसर चेक करें: सबसे आखिरी लेकिन सबसे जरूरी बात बाइक के पहियों का प्रेसर चेक करना। समय समय पर आप बाइक के पहियों को चेक करते रहें। यदि टायर में हवा कम लग रही है तो उसमें मैनुअल में दिए हुए निर्देश के अनुसार हवा भरवाएं।