भारत में टू-व्हीलर को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखा जाता है जिसमें लोग लगातार किसी बाइक का नया मॉडल लॉन्च होते ही अपनी पुरानी बाइक अपडेट कर देते हैं। कुछ मामलों को छोड़ दें तो ज्यादातर मामलों में लोगों द्वारा अपनी बाइक बदलने का कारण बाइक की अच्छी परफॉर्मेंस नहीं होना होता है।
जिसमें पुरानी बाइक तेल तो बहुत ज्यादा पीती है लेकिन माइलेज नहीं देती जिसके चलते ही लोग अपनी पुरानी बाइक को नई बाइक से अपडेट करते हैं ताकि नई बाइक के साथ माइलेज भी मिल सके। लेकिन हम आपको आज वोट टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आपकी पुरानी बाइक ही नई बाइक की तरह माइलेज और कम मेंटेनेंस पर चलेगी।
अगर आप भी बढ़ाना चाहते हैं अपनी बाइक की माइलेज तो इन टिप्स को जरूर फॉलो करें।
1. नियमित सर्विस: अगर आप चाहते हैं कि आपकी बाइक आपको अच्छी माइलेज दे तो उसकी सर्विसिंग पर जरूर ध्यान दें क्योंकि इंजन और गियरबॉक्स को लुब्रिकेशन की बहुत जरूरत होती है। ताकि इंजन के वाल्व और गियरबॉक्स अपना काम आराम से कर सकें। इसलिए बाइक की सर्विस नियमित अंतराल पर जरूर करवाएं।
2. टायर प्रेशर: आप अपनी बाइक में जब भी तेल डलवाने के लिए पेट्रोल पंप जाएं अपनी बाइक के टायर में हवा का प्रेशर जरूर चेक करवाएं। क्योंकि अगर आपकी बाइक के टायर में हवा कंपनी द्वारा बताए गए प्रेशर के मुताबिक नहीं होगी तो इसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है।
3. रेड लाइट पर इंजन ऑफ: जब आप रोड़ पर निकले तो रेड लाइन 15 सेकेंड की हो या 1 मिनट की आपको इंजन जरूर बंद करना है। दिनभर में छोटी-छोटी रेड लाइट पर भी अगर आप इंजन ऑफ करेंगे तो बाइक का इंजन कम तेल जलाएगा जो सीधे तौर पर माइलेज को बढ़ाएगा। (ये भी पढ़ें– भारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)
4. क्लच और गियर का सही इस्तेमाल: आप जब भी बाइक चलाएं तो कोशिश करें की क्लच का इस्तेमाल कम से कम किया जाए। क्योंकि क्लच के ज्यादा इस्तेमाल का सीधा असर आपकी बाइक की माइलेज पर पड़ता है।
बाइक चलाते समय आप जरूरत के हिसाब से ही गियर का इस्तेमाल करें। मतलब कम स्पीड में आप पहले और दूसरे गियर पर ही बाइक चलाएं और तेज स्पीड में तीसरे और चौथे गियर का इस्तेमाल करे। कम स्पीड पर अगर आप तीसरे या चौथे गियर का इस्तेमाल करते हैं तो इसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है।
5. स्मार्ट बनें: ऑफिस या घर से निकलने से पहले आप अपने फोन में ट्रैफिक की जानकारी लेकर निकलें ताकि आपको किसी भी तरह के ट्रैफिक जाम में न फंसना पड़े। क्योंकि बाइक का ज्यादातर तेल ट्रैफिक जाम में जलकर बेकार होता है जिससे माइलेज कम आती है।