Kawasaki India ने अपनी मिडलवेट नेकेड स्ट्रीट फाइटर बाइक Z900 का अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसे 2023 कावासाकी जेड 900 (2023 Kawasaki Z900) नाम दिया है। क्या है इस बाइक में अलग और खास यहां जान लीजिए इस नई बाइक की कंप्लीट डिटेल।

2023 Kawasaki Z900 Price

कावासाकी ने 2023 को जेड 900 को 8.93 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के साथ मार्केट में उतारा है। इस नए मॉडल की कीमत पिछले मॉडल से 51,000 रुपये ज्यादा रखी गई है।

2023 Kawasaki Z900 Features

कंपनी ने इस बाइक के नए मॉडल में कॉस्मेटिक अपडेट करने के साथ ही इसके फीचर्स को भी अपडेट किया है जिसमें नई कलर थीम जिसमें डुअल टोन का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा नई एलईडी लाइटिंग, 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले, दो पावर मोड, चार राइडिंग मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2023 Kawasaki Z900 Colors

इस बाइक में मौजूदा कलर ऑप्शन के साथ अब मैटलिक कार्बन ग्रे-मैटेलिक फैंटम सिल्वर का कॉम्बिनेशन मिलेगा तो मैटेलिक मैट ग्रेफीन स्टील ग्रे के साथ एबोनी का विकल्प दिया गया है।

2023 Kawasaki Z900 Engine and Transmission

नई बाइक में मौजूदा बाइक वाला इंजन ही दिया गया है जो 948 सीसी का फोर स्ट्रोक इन लाइन चार सिलेंडर वाला इंजन है। यह इंजन लिक्विड कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित है।

यह इंजन 123 बीएचपी की पावर और 98.6 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है और इसके साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

मिडलवेट नेकेड स्ट्रीट फाइटर सेगमेंट की इस बाइक में कंपनी ने दो पावर पावर मोड दिए हैं जिसमें पहलो लो मोड और दूसरा फुल मोड है। इसके अलावा चार राइडिंग मोड दिए गए हैं जिसमें पहला रेन, दूसरा रोड, तीसरा स्पोर्ट और चौथा राइडर मोड है।

2023 Kawasaki Z900 Braking System

इस स्ट्रीट फाइटर बाइक के फ्रंट व्हील में 330 एनएम का डुअल डिस्क ब्रेक और रियर साइड में 220 एमएम का सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट में 43 एमएम का अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर में सिंगल मोनो शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम लगाया गया है।