Auto Expo 2023 दो साल के गैप के बाद आयोजित होने जा रहा है जो 13 जनवरी से 18 जनवरी तक चलेगा। इस बार वाहन निर्माता कंपनियों का फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहने वाला है। इस ऑटो एक्पो में पेट्रोल डीजल गाड़ियों के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल की लंबी रेंज नजर आने वाली है जिसमें कार से लेकर बाइक और स्कूटर शामिल हैं।

अगर आप भी 2023 Auto Expo जाना चाहते हैं या प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए ऑटो एक्पो मे की टिकट से लेकर टाइमिंग और वहां पहुंचने तक की कंप्लीट डिटेल।

2023 Auto Expo किस दिन किसकी होगी एंट्री

13 जनवरी से ऑटो एक्सपो शुरू हो रहा है लेकिन इस पहले दिन इस एक्सपो में सिर्फ बिजनेस क्लास और मीडिया की एंट्री होगी।
14 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो में आम जनता की एंट्री शुरू हो जाएगी जिसमें दिन के हिसाब से टाइमिंग को अलग अलग रखा गया है। 14 और 15 जनवरी को ऑटो एक्सपो की एंट्री सुबह 11 बजे से और क्लोजिंग रात 8 बजे तय की गई है। 16 से 17 जनवरी के दिन एंट्री सुबह 11 बजे और क्लोजिंग शाम 7 बजे होगी। 18 जनवरी को एंट्री टाइमिंग सुबह 11 बजे और क्लोजिंग शाम 6 बजे तय की गई है।

अगर आप ऑटो एक्सपो में 14 से 18 जनवरी के बीच किसी भी दिन जाना चाहते हैं तो क्लोजिंग टाइम से कम से एक घंटा पहले वहां पहुंचना होगा क्योंकि मेले में एंट्री क्लोजिंग टाइम से 1 घंटा पहले और कंपनियों के पवेलियन में एंट्री को 30 मिनट पहले रोक दिया जाएगा।

2023 Auto Expo टिकट कहां और कितने की मिलेगी

ऑटो एक्सपो 2023 में अगर जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसकी टिकट ऑनलाइन खरीदी जा सकती है जिसके लिए आपको बुक माय शो वेबसाइट पर जाना होगा। 13 जनवरी को टिकट की कीमत 750 रुपये है। 16 से 18 जनवरी तक टिकट की कीमत 350 रुपये है। अगर आप वीकेंड पर ऑटो एक्सपो जाने का प्लान कर रहे हैं तो वीकेंड पर टिकट की कीमत 475 रुपये तय की गई है।

ऑटो एक्सपो 2023 की टिकट पर आप सिर्फ एक बार मेले में एंट्री कर सकते हैं अगर आप एक बार एंट्री लेने के बाद बाहर निकलते हैं तो दूसरी बार एंट्री के लिए आपको नया टिकट लेना पड़ेगा। एक टिकट पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति है।

2023 Auto Expo में Delhi Metro से कैसे पहुंचे

अगर आप अपने वाहन से ऑटो एक्सपो जा रहे हैं और अगर आपको रास्ता नहीं पता तो गूगल मैप का इस्तेमाल कर ऑटो एक्सपो में आसानी से पहुंचा जा सकता है। अगर आप मेट्रो से ऑटो एक्सपो जाना चाहते हैं तो एक्सपो के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन नॉलेज पार्क ।। (Knowledge Park ।।) और जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens)हैं।

ऑटो एक्सपो के सबसे नजदीक नई दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट है जिसकी दूरी 53 किलोमीटर है।

2023 Auto Expo क्या ले जा सकते हैं क्या नहीं

ऑटो एक्सपो 2023 में एंट्री के वक्त आप अपने साथ किसी भी प्रकार के फूड आइटम और ड्रिंक आइटम (पानी छोड़कर) नहीं ले जा सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी भी पालतू जानवर को लेकर एक्सपो में एंट्री नहीं कर सकते हैं। आप अपने साथ बैग लेकर एंट्री कर सकते है लेकिन आपके बैग को रखने के लिए वहां कोई स्टॉल नहीं मिलेगा। इस लिए ऑटो एक्सपो में बिना परेशानी घूमना चाहते हैं तो अपने साथ कम से कम सामान लेकर जाएं।