महिंद्रा ने हाल ही में अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा स्कॉर्पियो को नए अवतार में पेश किया है जिसको लॉन्च होने के साथ ही बड़ी सफलता हासिल होना शुरू हो गई है जिसका अंदाजा इस एसयूवी को मिल रही बंपर बुकिंग को देखकर लगाया जा सकता है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की प्री बुकिंग 30 जुलाई को सुबह 11 बजे शुरू की थी जिसमें महज 30 सेकेंड के अंदर ही इसकी 25 हजार यूनिट और 30 मिनट में 1 लाख यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो गई थी।
इस एसयूवी को मिल रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए कंपनी ने इसे खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए एक आकर्षक फाइनेंस प्लान की शुरुआत करने की घोषणा की है।
अगर आप भी महिंद्रा की फाइनेंस स्कीम के साथ इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए इस एसयूवी के साथ फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल।
महिंद्रा ने इस फाइनेंस प्लान को अपने फाइनेंस पार्टनर के साथ मिलकर शुरू किया है जिसे फिन एन नाम दिया गया है। इस पैकेज के तहत कंपनी ने इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदने के के इच्छुक ग्राहकों के लिए आकर्षक और विशेष रूप से तैयार किए गए फाइनेंस प्लान को तैयार किया गया है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को खरीदने के लिए तैयार किए गए इस फाइनेंस प्लान के तहत ग्राहकों को 6.99 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दर, 7 साल के बजाय 10 साल का अधिकतम लोन पीरियड, और 100 प्रतिशत तक फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है।
इसके अलावा इस फाइनेंस प्लान में कंपनी एक्स शोरूम कीमत के अलावा इस एसयूवी के लिए लगने वाली रजिस्ट्रेशन लागत, इंश्योरेंस, एक्सेसरीज, शील्ड, एएमसी और लोन प्रोटेक्शन के लिए भी फंड देने का विकल्प दिया जा रहा है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर दिए जा रहे इस विशेष फाइनेंस प्लान के तहत दिए दिए जा रहे लोन पर लोन प्रदाता कंपनी के नियम और शर्तें लागू होंगी।
इस फाइनेंस प्लान के तहत इस स्कॉर्पियो को खरीदने के लिए ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस फाइनेंस प्लान की पूरी डिटेल हासिल कर सकते हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 23.90 लाख रुपये हो जाती है।
यह शुरुआती कीमत इस एसयूवी को खरीदने वाले शुरुआती 25 हजार ग्राहकों के लिए तय की गई है। 25 हजार ग्राहकों के बाद वाले ग्राहकों को इस एसयूवी की नई कीमतें चुकानी होंगी।