2020 Volkswagen Tiguan : जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी Volkswagen ने हाल ही में समाप्त हुए ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी प्रीमियम एसयूवी Tiguan के ऑलस्पेस वर्जन को पेश किया है। Tiguan कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे बड़ी कार है। जिसमें कंपनी ने वर्तमान मॉडल के मुकाबले दो एक्सट्रा सीटें और पहले से ज्यादा स्पेस दिया है। फिलहाल इस कार की लांचिंग को लेकर खबर है कि इसके 7 सीटर वर्जन को भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। जिसके लिए बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। आइए बताते हैं कि 7 सीटर वर्जन वर्तमान 5 सीटर मॉडल से कितना अलग होगा।
डायमेंशन: Tiguan AllSpace की लंबाई 4701 मिमी, चौड़ाई 1839 मिमी और ऊंचाई 1674 मिमी है। वहीं टिगुआन के 5-सीटर वर्जन की लंबाई 4486 मिमी और चौडाई 1839 मिमी है। ऑलस्पेस में 2787 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है, जो आउटगोइंग टिगुआन से 110 मिमी ज्यादा है। AllSpace के बूटस्पेस की बात करें तो इसमें 385 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, वहीं अगर तीसरी रॉ की सीटों को नीचे कर दिया जाए तो बूट क्षमता 700 लीटर तक बढ़ जाती है।
फीचर्स: टिगुआन ऑलस्पेस में डीआरएल, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और बैज कलर की ‘वियना’ लेदर सीट्स,एलईडी हेडलाइट्स, 7-एयरबैग, ईएसपी, रियर पार्किंग कैमरा, एबीएस, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
इंजन: Tiguan AllSpace को केवल एक पेट्रोल इंजन मिलेगा। जो BS6 मानकों के अनुरूप होगा। इसे कंपनी 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी, जो 190hp की पावर प्रदान करेगा। बता दें, वर्तमान में 5 सीटर टिगुआन को 2.0-लीटर डीजल मोटर के साथ पेश किया जाता है जो 143hp की पीक पावर प्रदान करता है।
कीमत: कीमत की बात करें तो वर्तमान में इस कार की कीमत 28.07 लाख रुपये से 31.46 लाख रुपये के बीच रखी गई है, वहीं रिपोर्ट के मुताबिक Tiguan AllSpace की कीमत 36 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।