Triumph Street Triple RS Price & Features: दुनिया भर में अपने दमदार बाइक्स के लिए मशहूर Triumph ने भारतीय बाजार में अपने व्हीलक लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई Street Triple RS को लांच किया है। इस मिडलवेट स्पोर्ट नेक्ड बाइक में कंपनी ने इंजन अपडेट्स के अलावा कई अन्य फीचर्स को भी शामिल किया है, जो कि इसे बेहतर बनाते हैं। इन अपडेट्स के बावजूद कंपनी ने इस बाइक की कीमत में कोई भी बदलाव नहीं किया है। इस बाइक की कीमत 11.13 लाख रुपये तय की गई है। तो आइये जानते हैं इससे जुड़ी 5 खास बातें –
1- स्टाइल और डिजाइन: नई Street Triple RS को कंपनी ने बेहद ही आकर्षक डिजाइन दिया है। फ्रंट की बात करें तो कंपनी ने इसमें नए डिजाइन की हेडलैंप और एयर इनटेक का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें नए आकार का साइड व्यू मिरर, बेली पैन, सीट काउल और नए साइड पैनल्स का भी इस्तेमाल किया गया है। इसे कंपनी ने टाइटेनियम सिल्वर मेनफ्रेम दिया गया है।
2- मिलेंगे यह फीचर्स: इस बाइक में कंपनी ने नए और अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें ब्लूटूथ TFT इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा इसमें GoPro कैमरा भी दिया गया है जिसे आप ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें टर्न बाय टर्न इंडिकेटर्स दिए गए है जो कि गूगल से पॉवर्ड हैं। इस कैमरे की मदद से आप अपने ट्रिप की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।
3- इंजन: कंपनी ने इस बाइक में नए BS6 मानक वाले 765cc की क्षमता का लिक्विड कूल्ड इंजन का प्रयोग किया है। यह इंजन 123hp की पावर और 79Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इसके इंजन को और भी बेहतर ढंग से रिट्यून किया है जिससे इसका टॉर्क पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 2NM तक बढ़ गया है।
4- ड्राइविंग मोड्स: Triumph ने नई Street Triple RS में पांच अलग अलग तरह के ड्राइविंग मोड्स दिए हैं, जो कि हर तरह के रास्तों पर आसानी से चलने में सक्षम हैं। इसमें रोड, ट्रैक, स्पोर्ट, रेल और राइडर मोड्स शामिल हैं। आप इस बाइक के थ्रोटल रिस्पांस, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को कंट्रोल कर सकते हैं।
5- कीमत और बुकिंग: इस बाइक को फिलहाल लांच किया गया है। इस बाइक की बुकिंग और डिलीवरी कंपनी लॉकडाउन के खत्म होने के बाद शुरु करेगी। फिलहाल आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से इस बाइक के टेस्ट ड्राइव की बुकिंग कर सकते हैं।