Royal Enfield बहुत जल्द ही अपने मशहूर मॉडल Classic के नए जेनरेशन को बाजार में उतारने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में नए जेनरेशन क्लॉसिक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। बीते कुछ दिनों में कंपनी ने अपने मॉडल्स में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव कर पेश किया है लेकिन अब प्रतिस्पर्धा बढ़ चुकी है इसलिए कंपनी नए जेनरेशन को लांच करने की तैयारी कर रही है।
नई रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक को कंपनी ने J आर्किटेक्चर पर तैयार किया है। इसके अलावा इसमें कंपनी नए मानकों के अनुसार BS-6 इंजन का प्रयोग करेगी। नए इंजन से बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर होगा। इसके अलावा ये कम से कम प्रदूषण भी करेगी। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम का प्रयोग कर सकती है।
जानकारों का मानना है कि नई रॉयल एनफील्ड क्लॉसिक में कंपनी LED हेडलैंप का प्रयोग कर सकती है। स्पॉट किए गए बाइक की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसके अनुसार इसमें नए डिजाइन का फुट रेस्ट इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसके इंजन हेड में भी बदलाव किया गया है।
बाइक में ब्रेक लीवर को एग्जॉस्ट के उपर से लगाया गया है जो कि आपको बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। नई रॉयल एनफील्ड में कंपनी ने नए फ्रेम का प्रयोग किया है। इसमें एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है जिसमें फ्यूल लेवल, ट्रिप मीटर और ओडोमीटर की जानकारी प्रदर्शित होगी।
इसके फ्रंट में कंपनी ने टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में ट्वीन शॉक का प्रयोग किया गया है। इसमें डिस्क ब्रेक का भी बखूबी इस्तेमाल किया गया है, ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इसे डुअल चैनल एबीएस के साथ बाजार में पेश कर सकती है। हालांकि लांच से पहले कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत 1.7 लाख रुपये से लेकर 1.8 लाख रुपये के बीच हो सकती है।