2020 Maruti Vitara Brezza Petrol Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने आज घरेलू बाजार में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी 2020 Maruti Brezza को नए पेट्रोल इंजन के साथ लांच कर दिया है। इस एसयूवी को कंपनी ने बीते दिनों ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार पेश किया था। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 7.34 लाख रुपये तय की है। नई मारुति ब्रेजा पेट्रोल को कुल 8 वैरिएंट में पेश किया गया है, वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 11.40 लाख रुपये तय की गई है।
अब तक Maruti Brezza केवल डीजल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध थी, जिसका प्रोडक्शन कंपनी ने आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया है। अब ये आपको केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही मिलेगी। कंपनी ने इस एसयूवी के डिजाइन से लेकर इंजन तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे सेग्मेंट में सबसे बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले मॉडल में कंपनी ने 1.3-लीटर की क्षमता का DDiS डीजल इंजन का प्रयोग किया था, जो कि Fiat से लिया गया था। इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपनी Ciaz सिडान में भी कर चुकी है।
नया इंजन देगा बेहतर पावर: नई Maruti Brezza में कंपनी ने पारंपरिक 1.5 लीटर की क्षमता के K-सीरीज इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 105hp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस एसयूवी में कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड तकनीक का भी प्रयोग किया है जो कि इसके माइलेज को बेहतर बनाता है।
नया डिजाइन: नई पेट्रोल Maruti Brezza में कंपनी ने नए डिजाइन के रेडिएटर ग्रिल का प्रयोग किया है, इसके अलावा इसमें LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL’s) को शामिल किया गया है। इस एसयूवी में 16 इंव का डुअल टोन एलॉय व्हील, फॉक्स स्कीड प्लेट, बड़े फॉग लैंप, LED टेल लाइट्स भी दिया गया है। जो कि इसके एक्सटीरियर को और भी स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं।
इसका डुअल टोन कलर युवाओं को बेशक पसंद आएगा, जो कि पहले से और भी ज्यादा स्पोर्टी हो गया है। ये एसयूवी डुअल टोन कलर शेड के साथ बाजार में उपलब्ध है। जिसमें मिडनाइट ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, ब्लैक रूफ के साथ टॉर्क ब्लू और ऑटम ऑरेंज रूफ के साथ ग्रेनाइट ग्रे कलर का विकल्प मिल रहा है।

इंटीरियर में नहीं हुआ है बदलाव: हालांकि नई Maruti Brezza के इंटीरियर में कंपनी ने कुछ खास बदलाव नहीं किया है। इसमें पहले की तरह 7 इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम मिल रहा है। इसके अलावा स्टीयरिंग व्हील को लैदर रैपिंग की गई है। इसके अलावा डैशबोर्ड इत्यादि में कोई भी खास बदलाव देखने को नहीं मिला है।
माइलेज: कंपनी ने नई Maruti Brezza स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, जो कि बेशक इसके माइलेज को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसका मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वैरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। ये नया मॉडल Lxi, Vxi, Zxi और Zxi+ वैरिएंट के साथ बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, इस एसयूवी को आप कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं।