Maruti Vitara Brezza : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki अपनी इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी को अगले साल भारत में लॉन्च करने जा रही है। जिसमें सबसे बड़ा अपडेट इसके इंजन में देखने को मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक Vitara Brezza के पेट्रोल वर्जन को BS6-6 कंम्पलांइट करने के साथ कंपनी इसके डिजाइन में भी कुछ बदलाव कर सकती है।
इंजन में होने वाले बदलाव की बात की जाए तो कंपनी इसके वर्तमान 1.3 लीटर मल्टीजेट यूनिट की जगह एक नया बीएस 6 1.5 लीटर SHVS डीजल दे सकती है। जो 138Nm का टॉर्क और 104bhp की पावर देगा। 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट दो ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आएगी, जिसमें एक 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होगा। इसके अलावा Vitara Brezza में सबसे बड़ा बदलाव एक नए पेट्रोल इंजन के रूप में देखने को मिलेगा। बता दें, 2020 मारुति विटारा ब्रेजा में पेट्रोल बीएस 6 1.5L K15 इंजन दिया जा सकता है, जो 105bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा।
डिजाइन में होने वाले बदलावों की बात करें तो, 2020 मारुति विटारा ब्रेज़ा फेसलिफ्ट में नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएलएस, नए सिल्वर इंसर्ट के साथ रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और बड़ा फॉग लैंप मिलेगा। इसके अलावा इसमें एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया अपहोल्स्ट्री और अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की भी संभावना है।
भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में मारुति Vitara Brezza लंबे समय से शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं इस सेग्मेंट बीते कुछ दिनों में प्रतिस्पर्धा और बढ़ गई है। रेनो ने हाल ही में अपनी सब -4 मीटर एसयूवी को भी 2020 के मिड तक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। बता दें, रेनो की इस नई कार का कोड नेम HBC रखा गया है। जो भारत में लॉन्च होने के बाद मारुति Vitara Brezza को टक्कर देगी।