Maruti S-Cross Price & Features: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर क्रॉस ओवर एसयूवी Maruti S-Cross को आज लांच कर दिया है। तकरीबन 5 सालों के बाद कंपनी ने इस एसयूवी को केवल पेट्रोल इंजन के साथ नए अवतार में फिर से बाजार में उतारा है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.39 लाख रुपये तय की गई है।

कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच कंपनी की तरफ से Maruti S-Cross पहली बड़ी लांच है। इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान पहली बार पेश किया था। कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का के सीरीज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 103 BHP की दमदार पावर और 138 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें माइल्ड हाइब्रिड डुअल बैटरी सिस्टम भी दिया गया है, जो कि कार की स्टॉर्ट स्टॉप तकनीक पर काम करता है।

इस एसयूवी को कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ बाजार में पेश किया है। इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट में कंपनी ने होल्ड एसिस्ट फीचर भी दिया गया है। इसके अलावां इसमें क्रूज कंट्रोल, रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटोमेटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, रिवर्स पार्किंग कैमरा, 7 इंच का स्मार्ट प्ले स्टूडियो ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम भी दिया गया है। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।

जहां तक सेफ्टी फीचर्स की बात है तो कंपनी ने नई Maruti S-Cross में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, ISOFIX चाइल्ड सेफ्टी जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड रखा है। जो कि सभी वैरिएंट्स में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी 18.55 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज प्रदान करती है।