2020 Maruti Dzire : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी 1 अप्रैल 2020 से भारतीय बाजार में अपने डीजल इंजन से लैस सभी कारों को बंद करने जा रही है। हालांकि कंपनी के स्टॉक में अभी भी डीजल मॉडल मौजूद हैं जो बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ऐसे में कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग सेडान कार Dzire के नेक्सट वर्जन पर काम कर रही है, जिसे भारत में अप्रैल 2020 में लॉन्च किया जा सकता है।
एक वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक Maruti Suzuki वर्तमान में भारतीय बाजार में Dzire का स्मार्ट स्टार्ट-स्टॉप हाइब्रिड संस्करण लॉन्च करने के लिए काम कर रही है। यह कार भारतीय बाजार में पिछले कुछ महीनों से सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान बनी हुई है। डिजायर की बिक्री का एक हिस्सा भारत में कैब एग्रीगेटर्स को जाता है और वह कार के माइलेज पर ज्यादा ध्यान देते हैं।
नई Dzire के बाहरी हिस्सो में कुछ बदलावों के अलावा इसमें नया 1.2-लीटर डुअल Vvt इंजन मिलेगा जो इस समय Baleno और Glanza में उपलब्ध है। यह नया इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनेट करेगा। बता दें, डिजायर का वर्तमान वर्जन 83 पीएस की अधिकतम शक्ति और 113 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है।
2020 डिजायर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिलेंगे। जिसमें नया फ्रंट बंपर, नई ग्रिल, नए हेडलैंप और नए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ इसके कैबिन में सिस्टम क्लाउड-बेस्ड कनेक्टिविटी फंक्शन्स के साथ स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जिसमें लाइव ट्रैफिक, व्हीकल अलर्ट जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।