2020 Mahindra Thar: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mahindra इस साल अगस्त तक भारत में 2020 Thar एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसकी हाल ही में सफेद प्लास्टिक कवर के साथ तस्वीरें लीक हो रही हैं। बता दें, इस तरह के कवर आमतौर पर डीलर यार्ड में भेजे जाने से पहले किसी नए वाहन पर इस्तेमाल किए जाते हैं। इससे पहले भी इस कार को भारतीय सड़को पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। यानी इस बात में अब कोई दो राय नहीं है कि इस कार की लांचिंग तारीख नजदीक है।

क्या मिलेंगे बदलाव: फिलहाल अब तक नई थार की जो भी तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें इसके डिजाइन को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि इससे एक बिल्कुल नए चेसिस और बॉडी पैनल पर बनाया गया है। नई Mahindra Thar में सबसे बड़ा बदलाव इसके कैबिन में देखने को मिलेगा, इसमें नए डिजाइन का डैशबोर्ड, ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम (जिसे आप एंड्राएड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं) दिया जाएगा। इसके अलावा इस एसयूवी के भीतर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, USB चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।

इंजन: इंजन विकल्प की बात करें तो इसमें BS6 कंम्पलाइंट 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 140hp की पावर प्रदान करेगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही Mahindra Thar को नए 2.0-लीटर पेट्रोल इकाई के साथ भी पेश किया जाएगा। इसका पेट्रोल इंजन 190bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा।

फीचर्स :फीचर्स की बात करें तो नई थार में 18 इंच के एलॉय ब्लैक व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग के आदि फीचर्स मिलने की संभावना है। वहीं इसके इंटीरियर में नया डैशबोर्ड डिजाइन, मैनुअल एसी, पावर-फोल्डिंग विंग मिरर और मल्टीपल यूएसबी पोर्ट, दो एयरबैग, एबीएस और एक रियर पार्किंग कैमरा भी दिया जाएगा।

कीमत: भारत में लॉन्च होने के बाद यह एसयूवी नई Force Gurkha और Suzuki Jimny को टक्कर देगी। जिन्हें भारत में अगले साल अगले साल लॉन्च किया जाएगा।  कीमत की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 10 लाख के भीतर होने की उम्मीद है।