Mahindra Thar AMT: देश की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की SUV THAR लंबे समय से बाजार में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस कार का पहले जून में लॉन्च किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण कंपनी अब इसे अक्टूबर में लॉन्च करेगी। फिलहाल आपको बता दें, जहां अब तक थार के एएमटी (AMT) ट्रांमिशन को लेकर संशय बना हुआ था। वही अब इस बात पर मुहर लग गई है कि आगामी महिंद्रा थार को एक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का भी विकल्प मिलेगा।
एक्सटीरियर और इंटीरियर बता दें, Mahindra Thar को कंपनी ने पहली बार साल 2012 में लांच किया था, पिछले 8 सालों में यह एसयूवी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय रही है। यह पहली बार होगा जब थार में एएमटी का विकल्प दिया जाएगा। वहीं नई थार पुराने मॉडल के मुकाबले साइज में बड़ी भी होगी। इसमें गोल हेड लैंप के साथ आक्रामक फ्रंट एंड, फेंडर पर एलईडी डीआरएल, सिग्नेचर वर्टिकल स्लैट ग्रिल, फॉग लैंप के साथ रिडिजाइन किया हुआ बम्पर दिय जाएगा है। नई जेनरेशन थार के इंटीरियर को भी अपडेट किया गया है। इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन शामिल होगी जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा क्रूज कंट्रोल, नया स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने की संभावना है।
इंजन विकल्प आगामी महिंद्रा थार में 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया जाएगा, जो 140 पीएस की पावर और 300 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। इसके साथ ही थार के पेट्रोल संस्करण को 2.0 लीटर टर्बो युनिट के साथ पेश किया जाएगा। जिसका पावर और टॉर्क आउटपुट काफी प्रभावशाली होने की संभावना है।
एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को लॉकडाउन के तुरंत बाद लॉन्च करना चाहती थी। लकिन मार्केट में वाहनों की घटती डिमांड को देखते हुए इसकी लांचिंग को टाल दिया गया है। इस बारे में महिंद्रा एंड महिंद्रा के प्रबंध निदेशक पवन गोयनका ने कहा है कि, मैं पिछले 41 साल में ऐसी चुनौतियां नहीं देखी हैं जो पिछले 3 महीने में देखने को मिली हैं। कीमत की बात करें तो इस कार को कंपनी 10 लाख के भीतर की रेंज में लॉन्च करेगी।