Mahindra Thar New Model: देश भर में कोरोना वायरस के चलते आगामी 17 मई तक लॉकडाउन लागू किया गया है। वहीं वाहन निर्माता कंपनी बेसब्री से इस लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार कर रही है, ताकि नए मॉडल्स को बाजार में पेश किया जाए। प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Mahindra बाजार में अपनी लोकप्रिय ऑफरोडिंग एसयूवी Thar के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने जा रही है।
हाल के दिनों में कई बार इस नई नेक्स्ट जेनरेटन Mahindra Thar को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। अब खबर आ रही है कि कंपनी इस एसयूवी को लॉकडाउन के खत्म होने के बाद लांच कर सकती है। इससे पहले कंपनी देश भर में अपने डीलरशिप को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर ध्यान केंद्रित कर रही है। नई थार में कंपनी कई बड़े बदलाव कर रही है जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाता है।
डिजाइन: नई Mahindra Thar के डिजाइन में कंपनी काफी कुछ बदल रही है, इसे नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। नए स्टाइल का फ्रंट ग्रिल, फैक्ट्री फिटेड हार्ड टॉप, नए हेडलैंप के साथ ही नए डिजाइन का फ्रंट बंपर भी इस्तेमाल किया जा रहा है। एक्सटीरियर के अलावां इंटीरियर में भी कंपनी बदलाव कर रही है, इसमें नए फ्लोटिंग इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं।
इंजन: कंपनी Mahindra Thar को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश कर सकती है। इसमें नए BS6 मानक वाले 2.2 लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन दिया जाएगा। इसके पेट्रोल वर्जन में कंपनी 2.0 लीटर की क्षमता का TGDi पेट्रोल इंजन का प्रयोग करेगी। इसका डीजल इंजन 140bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं इसका पेट्रोल इंजन 187bhp की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा।
क्या होगी कीमत: हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। लेकिन नए इंजन और डिजाइन अपडेट के बाद ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत में इजाफा हो सकता है। मौजूदा मॉडल की कीमत 9.59 लाख रुपये से लेकर 9.99 लाख रुपये के बीच है।