2020 Mahindra Scorpio : देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने लोकप्रिय एसयूवी मॉडल Mahindra Scorpio के नए फेसलिफ्ड मॉडल को लांच करने की तैयारी कर रहा है। जिसमें BS6 इंजन के साथ कई अपडेट देखने का मिलेंगे। Scorpio पिछले 17 सालों से लगातार मार्केट में बनी हुई है, जिसे अब तक सिर्फ 2 बार अपडेट किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक नेक्सट जेनरेशन Scorpio को 2020 Auto Expo मे पेश किया जा सकता है।

2020 Mahindra Scorpio की टेस्टिंग के दौरान सामने आई तस्वीरों में मल्टी स्लेटेड वर्टिकल ग्रिल सेक्शन, स्लिमर प्रोजेक्टर हैडलैंप्स,नए फॉग लैंप के साथ नया बोनेट दिया जाएगा। नेक्सट जेनरेशन महिंद्रा स्कोर्पियो का पहले के मुकाबले डायमेंशन और व्हीलबेस ज्यादा होगा। जिसके चलते कार का कैबिन भी ज्यादा स्पेशियस होगा। 2020 महिंद्रा स्कॉर्पियो के रियर में नए एलईडी टेल लैंप और एक नया टेलगेट दिया जाएगा। वहीं इसके कैबिन में डयुअल टोन कलर थीम से लैस प्रीमियम डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल उपलब्ध होगा।

2020 Mahindra Scorpio के टॉप-ऑफ-द-लाइन वेरिएंट में ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिल सकता है। इसके अलावा HUD, वायरलेस चार्जिंग, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इंजन क्षमता की बात की जाए तो 2020 स्कॉर्पियो में BS6 मानकों के अनुरुप नए 2.0-लीटर, चार-सिलेंडर युक्त डीजल इंजन का प्रयोग किया जाएगा। नई स्कॉर्पियो को कंपनी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी लांच करेगी। बता दें, इस समय कंपनी स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर के इंजन का प्रयोग करती है।

इसके अलावा महिंद्रा अपने सबसे प्रसिद्व सवारी थार को भी अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले 2020 ऑटो एक्सपो में आधिकारिक तौर पर पेश करेगी। हाल ही में 2020 के महिंद्रा थार के soft-top वेरिएंट को एक बार फिर रोड-टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। महिंद्रा थार का अपकमिंग मॉडल सॉफ्ट-टॉप और हार्ड-टॉप दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसके हार्ड-टॉप वेरिएंट पर फ्रंट-फेसिंग रियर सीट का भी विकल्प दिया जाएगा। नया मॉडल पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ मौजूदा मॉडल से अधिक आधुनिक लगेगा।