2020 Mahindra Bolero Facelift Launch, Price: देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने व्हीकल लाइन अप को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट कर रही है। हाल ही में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Mahindra Bolero के नए फेसलिफ्ट अवतार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बीते साल 2019 में कंपनी ने इस एसयूवी के कुल 69,656 यूनिट्स की बिक्री की थी।

ये एसयूवी शहरी और ग्रामिण दोनों इलाकें में खासी मशहूर है, अब कंपनी इसके फेसलिफ्ट मॉडल को लांच करने की तैयारी कर रही है। जो कि नए BS6 इंजन से लैस होगी। कुछ दिनों पहले कंपनी को इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी (ICAT) की तरफ से बोलेरो के लिए BS-6 इंजन का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया था।

नई Mahindra Bolero में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाएंगे। इसमें नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बंपर और नए हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, इंडिकेटर्स और विंग मिरर को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी इसके इंटीरियर में भी बदलाव करेगी, नए सीट्स के साथ ही इसमें अपडेटेड डैशबोर्ड को भी शामिल किया जाएगा।

Mahindra ने हाल ही में इस बात की घोषणा की थी कि, Bolero कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली यूटिलिटी व्हीकल होगी जिसमें BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया जाएगा। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का mHawk इंजन प्रयोग किया गया है जो कि 70bhp की पावर और 195Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया गया है।

दमदार होगी परफॉर्मेंस और माइलेज: नए BS6 मानक वाले इंजन के प्रयेाग के बाद Bolero की परफॉर्मेंस और माइलेज भी बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। मौजूदा मॉडल सामान्य तौर पर 16 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करता है, इस समय इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 9.08 लाख रुपये तक है।