2020 Hyundai Creta Price & Features Detail: देश के 15वें ऑटो एक्सपो में दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने वाहनों के विस्तृत रेंज को प्रस्तुत किया है। कंपनी ने आज मोटर शो के दूसरे दिन 2020 Hyundai Creta को देश के सामने पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी को कंपनी ने बिलकुल ही नया डिजाइन दिया है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी बेहतर बनाते हैं।
ये Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल है और इसे मोटर शो के दौरान कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरूख खान ने पेश किया है। जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को इसी साल मार्च महीने में आधिकारिक रूप से बिक्री के लिए पेश करेगी। कंपनी ने इस एसयूवी को बिल्कुल ही नया डिजाइन और लुक दिया है। ये नई एसयूवी ix25 मॉडल से प्रेरित है, जिसे कंपनी ने बीजिंग मोटर शो के दौरान पेश किया था।
क्या है नया: नई Hyundai Creta में कंपनी ने डुअल LED हेडलैंप और डे टाइम रनिंग लाइट्स का प्रयोग किया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने हेडलैंप यूनिट को थोड़ा नीचे किया है और इसी के साथ डीआरएल को भी शामिल किया है। इसमें चौकोर आकार के फॉग लैंप दिए गए हैं और बंपर के सेंटर में एयर इनटेक और स्कफ प्लेट को शामिल किया है। जिसे चारो तरफ से ग्रे एलिमेंट्स से सजाया गया है।
यदि साइड प्रोफाइल की बात करें तो कंपनी ने इसमें सिल्वर एक्सेंट को शामिल करते हुए स्पेशल कैरेक्टर लाइन और क्रीज दिया है। जो कि व्हील ऑर्क को थोड़ा बल्की लुक प्रदान करते हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसमें नए डिजाइन का एलॉय व्हील भी प्रयोग किया है जो कि इसके साइड प्रोफाइल को मौजूदा मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं। इसके पिछले हिस्से में भी बदलाव किया गया है, इसमें कंपनी ने LED टेल लाइट्स को शामिल किया है और रजिस्ट्रेशन प्लेट के पास ही ‘C R E T A’ लिखा है।
इंजन: नई Hyundai Creta में कंपनी ने नए मानकों के अनुसार BS6 इंजन का प्रयोग किया है, जिसे कंपनी ने Kia Seltos से लिया है। बता दें कि, Kia Motors हुंडई की ही सहयोगी कंपनी है। इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि, 115bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है, जो कि 115bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का T-GDI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया है जो कि 140bhp की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

इंटीरियर: हालांकि कंपनी ने नई Hyundai Creta के इंटीरियर से पर्दा नहीं उठाया है, इसके बारे में कंपनी लांच के समय ही जानकारी देगी। लेकिन उम्मीद है कि कंपनी इसमें बड़ा ट्च स्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम देगी। जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्राएड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा स्पीड अलर्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन और रियर पार्किंग सेंसर के साथ 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, पैनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी देगी।