2020 Hyundai Creta VS Kia Seltos: इस समय भारतीय बजार में दक्षिण कोरिया की दो प्रमुख कंपनियां अपने कॉम्पैक्ट एसयूवी वाहनों के चलते लगातार चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में देश की सड़क पर Kia Motors ने अपनी नई Seltos से अपने सफर की शुरूआत की है। वहीं दूसरी ओर Hyundai ने बीते ऑटो एक्सपो में अपनी नई Creta के नेक्स्ट जेनरेशन को लांच करने की तैयारी की है। इस एसयूवी को आगामी 17 मार्च को लांच किया जाएगा। Blue Link और वॉयस कमांड जैसी तकनीक से सजी इस एसयूवी में उन 5 फीचर्स को शामिल नहीं किया गया है जो कि इसी सेग्मेंट की Kia Seltos में मिलते हैं, तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में –
1)- मूड लाइटिंग: इस समय एसयूवी वाहनों में मूड लाइटिंग का खूब चलन देखने को मिल रहा है। Kia Seltos में भी इस एसयूवी को दिया गया है, LED मूड लाइटिंग से सजी इस फीचर का युवा खासा पसंद करते हैं। इसे कार के इन्फोटेंमेंट सिस्टम से लिंक किया गया है आप जिस तरह के साँग प्ले करते हैं ये मूड लाइटिंग वैसे ही लाइट्स को एसयूवी के केबिन के जलाती है। इसके अलग अलग रंगों का भी चुनाव किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर नई Creta में केवल ब्लू एम्बीएंट लाइटिंग का प्रयोग किया गया है।
2)- 360-डिग्री पॉर्किंग कैमरा: Kia Seltos में कंपनी ने 360-डिग्री पॉर्किंग कैमरा जैसे फीचर को शामिल किया है। वाहन को पार्क करते समय यह फीचर बेहद ही उपयोगी साबित होती है। इसकी मदद से आप अपने वाहन को बिना किसी की मदद से आसानी से संकरे रास्तों में भी पार्क कर सकते हैं। ये फीचर भी आपको नई Creta में नहीं मिलेगा।
3)- ब्लाइंड व्यू मॉनिटर: कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में ऐसा पहली बार देखने को मिला था जब किसी एसयूवी में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर जैसा फीचर दिया गया था। Kia Seltos में कंपनी ने ये फीचर दिया है। इस फीचर की खासियत ये है कि वाहन चलाते समय चालक को सड़क से अपनी नजरें हटाने की जरूरत नहीं होती है। इस तकनीक में कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में ही एक डिस्प्ले दिया गया होता है जिसमें चालक अपने पीछे से आने वाले वाहनों को देख सकता है। ड्राइविंग के दौरान लेन बदलने में ये फीचर खासा मददगार साबित होता है।
4)- फ्रंट पार्किंग सेंसर: हालांकि रियर पार्किंग सेंसर को नए सुरक्षा मानकों के अनुसार स्टैंडर्ड कर दिया गया है। लेकिन फ्रंट पार्किंग सेंसर अभी कई वाहनों में नहीं पाया जाता है। Kia Seltos में फ्रंट पार्किंग सेंसर दिया गया है, लेकिन नई Hyundai Creta के फीचर्स की लिस्ट से ये खास तकनीक नदारद है। इस तकनीक से भी वाहन को पार्क करने में खासी मदद मिलती है, इसके अलावा तंग गलियों इत्यादि इसका खासा उपयोग देखने को मिलता है।
5)- हेड-अप डिस्प्ले: Kia Seltos अपने सेग्मेंट की पहली ऐसी गाड़ी थी, जिसमें कंपनी ने हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया था। इस एसयूवी में 8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वाहन के स्पीड से लेकर नेविगेशन तक की तमाम जानकारियां मिलती हैं। हालांकि Hyundai Creta में भी इस फीचर को शामिल नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में यह खास तकनीक प्रीमियम रेंज के वाहनों में देखने को मिलती है।
बता दें कि, Kia Motors भी दक्षिण कोरिया की ही कंपनी है और ये Hyundai की ही सिस्टर कंसर्न ब्रांड है, जिसे भारतीय बाजार में पिछले साल लांच किया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई प्रीमियम एमपीवी Kia Carnival को लांच किया था।