2020 Hyundai Creta Price & Features: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 2020 Hyundai Creta को देश के सामने पेश किया था। हाल ही में इस एसयूवी की बुकिंग भी शुरू की गई है। पहले कंपनी इसे 17 मार्च को लांच करने वाली थी, लेकिन इस एसयूवी को एक दिन पहले यानी कि 16 मार्च को ही लांच किया जाएगा। इस एसयूवी ने लांच से पहले ही बाजार में धूम मचा दी है, अब तक इसके 10,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग की जा चुकी है।

खबर है कि कोरोना वायरस के चलते कंपनी अपने इस एसयूवी के लांच के मौके पर बेहद ही कम संख्या में मीडिया को आमंत्रित कर रही है। शायद यही कारण है कि इसकी लांच की तारीख को और भी पहले कर दिया गया है। बहरहाल, इस एसयूवी का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। नई Hyundai Creta में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया गया है, जिसकी संख्या 50 से भी ज्यादा है।

इसके अलावा इस एसयूवी में वॉयस कमांड फीचर भी दिया गया है जिससे ये एसयूवी आपकी आवाज भी पहचानेगी। आप अपनी एक आवाज से इसके कई फीचर्स को ऑपरेट कर सकेंगे। इसमें स्मार्ट वॉच कनेक्टिविटी तकनीक को भी शामिल किया गया है। इसमें डोर लॉक अनलॉक, व्हीकल स्टेट्स इन्फॉर्मेशन, व्हीकल अलर्ट, ऑटो हेल्दी प्यूरिफायर इन्फॉर्मेशन, नेविगेशन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई Creta को कंपनी दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन के साथ पेश कर रही है। यह एसयूवी 1.5 लीटर की क्षमता के नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगी, जो कि 115hp की पावर जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है, जो कि 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके तीसरे इंजन विकल्प के तौर पर इसमें 1.4 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल किया गया है जो कि 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है।