Hyundai ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Creta की नई जेनरेशन को भारत में लॉन्च किया था। जिसके डीजल वर्जन के एंट्री-लेवल (E) वेरिएंट की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती हैं। कंपनी ने लांचिंग के समय इस बात की घोषणा की थी कि इस प्रीमियम एसयूवी को आधिकारिक मूल्य घोषणा से पहले ही 14,000 से अधिक प्री-बुकिंग मिल चुकी हैं। वहीं कंपनी की तरफ से एक बयान में कहा गया कि लॉकडाउन से पहले क्रेटा ने लगभग 18,000 बुकिंग हासिल कर ली थी।

बता दें, कार निर्माता द्वारा प्राप्त की गई कुल बुकिंग में 75% बुकिंग नई क्रेटा के लिए हैं, और अब इस कार की कुल बुकिंग 20,000 इकाइयों के करीब पहुंच गई है। क्रेटा एसयूवी का नया मॉडल 5 ट्रिम्स E, EX, S, SX & SX (O) में उपलब्ध है। इसके साथ ही इस कार में तीन पावरट्रेन का विकल्प दिया गया है। जिसमें एक 1.5लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 113bhp की पावर और 250Nm के टॉर्क के साथ आता है, इसके साथ ही इसमें दो पेट्रोल इंजन भी मिलते हैं। जिसमें से एक नेचुरली एस्पायर्ड 1.5लीटर और एक 1.4लीटर GDI टर्बो इंजन है। इसमें 1.5लीटर पेट्रोल यूनिट को 6-स्पीड मैनुअल और एक iVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, वहीं टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी ट्रांसमिशन दिया गया है।

नई Creta मौजूदा मॉडल के मुकाबले देखा जाए तो साइज में बड़ी है, इसमें आपको केबिन में ज्यादा स्पेस मिलता है। इसमें कंपनी ने स्पलिट हेडलैंप, स्क्वॉयर व्हील ऑर्क, स्पलिट टेल लाइट्स का प्रयोग किया है। इसके अलावा रिमोट इंजन स्टार्ट / स्टॉप, रिमोट एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें, रियर-सीट हेडरेस्ट कुशन, वायरलेस चार्जिंग, साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड, पैडल शिफ्टर्स जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया हैं।

बता दें, नई क्रेटा में कंपनी ने 50 से ज्यादा कनेक्टिविटी फीचर्स को भी शामिल किया है। जानकारी के अनुसार नई Creta की बुकिंग में सबसे ज्यादा लोगों ने डीजल वैरिएंट का चुनाव किया है। 2020 Hyundai Creta कुल 5 ट्रिम और 14 वैरिएंट में उपलब्ध है। इस एसयूवी की कीमत 9.99 लाख रुपये से लेकर 17.2 लाख रुपये तक है।