Upcoming 6 Cars in July: भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग को अनलॉक 1.0 के बाद गति मिल गई है। जो गाड़ियां पहले अप्रैल या मई में लॉन्च होने वाली थी। उन्हें अब जुलाई में लॉन्च किया जाएगा। यही कारण है कि इस महीनें लॉन्च होने वाली कारों की सूची कुछ लंबी है। बता दें, जुलाई महीनें में अलग-अलग सेगमेंट में 7 नई कार लॉन्च होंगी। जिनमें से बीते दिन एक Honda Wr-V की एंट्री हो चुकी है। आइए बताते है अन्य 6 गाड़ियां कौन-कौन सी हैं।

2020 Honda City: इस महीनें लॉन्च होने वाली गाड़ियों की सूची में होंडा सिटी सेडान एक प्रमुख नाम है। इस कार का भारत में लोगों को बेसब्री से इंतजार है। जिसके लिए कंपनी ने बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 2020 होंडा सिटी को दो इंजन विकल्प 1.5 लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5L i-DTEC डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा। जो वर्तमान मॉडल की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क देने में सक्षम होगा। रिपोर्ट के अनुसार इस कार की कीमत 11 लाख से शुरू हो सकती है।

MG Hector Plus: एमजी मोटर्स भारत में इस महीनें अपनी एसयूवी हेक्टर के 6 या 7 सीटर वर्जन को पेश करेगी।  एमजी की यह नई 6/7-सीटर एसयूवी में 2.0 लीटर टर्बो डीजल और माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। बता दें, हाल ही में मिली जानकारी के मुताबिक एमजी की यह कार 3 वैरिएंट में लॉन्च की जाएगी। वहीं भारत में इसकी कीमत 13.5 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

Honda Civic: जापान की वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने भारत में बीते दिन Wr-V को लॉन्च किया है। जिसके बाद अब कंपनी ने अपनी लग्जरी सेडान Civic के बीएस6 डीजल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नई सिविक को कंपनी जुलाई में अधिकारिक तौर पर ब्रिकी के लिए लॉन्च करेगी। इस कार में 1.6-लीटर i-DTEC डीजल टर्बो इंजन का प्रयोग किया है, जो 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इकाई से लैस है। खबरों की मानें तो इस कार की कीमत 17.93 लाख से शुरू होगी।

New Force Gurkha: इस महीनें भारत में महिंद्रा थार की कड़ी प्रतिद्वंदी फोर्स गोरखा को लॉन्च किया जाएगा। इस ऑफ-रोड एसयूवी में कंपनी मौजूदा 2.6 लीटर डीजल इंजन का ही प्रयोग करेगी। हालाँकि अपडेटेड मोटर अपने BS4 संस्करण की तुलना में (5bhp) अधिक पावर देगा। यह कार FWD ड्राइवट्रेन सिस्टम के साथ 90bhp तक की पवर देने में सक्षम होगी। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 12 लाख से शुरू हो सकती है।

2020 Honda Jazz: होंडा भारत में इस महीनें अपनी तीसरी कार बीएस6 होंडा जैज़ हैचबैक को लॉन्च करेगी। नए मॉडल में मौजूदा 1.5 लीटर डीजल इंजन के बजाय BS6 कंम्पलाइंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो बीएस4 वर्जन में मिलने वाले 110Nm टॉर्क के मुकाबले 90bhp की पीक पावर प्रदान करेगा। फिलहाल इस कार की कीमत के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन रिपोर्ट के अनुसार इसकी कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है।

2020 Maruti S-Cross Petrol: 2020 मारुति सुजुकी एस-क्रॉस को भी जुलाई के महीने में लॉन्च किया जाएगा। बता दें, इसके अपडेटेड मॉडल लाइनअप से मौजूदा एंट्री-लेवल सिग्मा ट्रिम को बंद कर दिया जाएगा और यह कार सिर्फ तीन ट्रिम डेल्टा, ज़ेटा और अल्फा में उपलब्ध होगी। S-Cross में Vitara Brezza से उधार लिया गया 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो कंपनी की एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा। इस कार को कंपनी 9 लाख रुपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है।