2020 Honda Africa Twin Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने भारतीय बाजार में अपने व्हीकल लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई 2020 Honda Africa Twin एडवेंचर स्पोर्ट बाइक को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 15.35 लाख रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 16.10 लाख रुपये तय की गई है।

इस नई अपडेटेड बाइक में कंपनी ने BS6 मानक वाले इंजन का प्रयोग किया है। कंपनी ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और बताया जा रहा है कि इसकी डिलीवरी आगामी मई महीने से देश भर में शुरू कर दी जाएगी। इस बाइक की कीमत जितनी उंची है इसका पावर भी उतना ही दमदार है, एडवेंचर स्पोर्ट बाइक के तौर पर ये एक बेहद ही सटीक विकल्प है।

नई Honda Africa Twin में कंपनी ने 1084 cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। हालांकि ये बाइक वजन में अपने पिछले मॉडल के मुकाबले कम है लेकिन इसका पावर आउटपुट पहले से और भी बेहतर हो गया है। इसके इंजन का वजन पिछले इंजन के मुकाबले तकरीबन 5 किलोग्राम तक कम हुआ है, लेकिन इसका पॉवर पहले से 12% और टॉर्क पहले से 11% तक बढ़ गया है।

इस बाइक का इंजन 101 PS की पावर और 195 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये पावरआउटपुट भारतीय बाजार में मिलने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में देखने को मिलता है। इससे ही आप इस बाइक की दमदार इंजन क्षमता का अंदाजा लगा सकते हैं। ये बाइक भारतीय बाजार में डुअल क्लच ट्रांसमिशन और मैनुअल ट्रांसमिशन दोनों विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

मिलेंगे ये शानदार फीचर्स: Honda Africa Twin में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को शामिल किया है, इस बाइक में क्रूज कंट्रोल, व्हील कंट्रोल, रियर लिफ्ट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं। जो कि एडवेंचर टुअरर बाइक्स की प्रमुखता होती है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने 24.8 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया है। इसमें 6.5 इंच का मल्टीफंक्शन इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले से कनेक्ट कर सकते हैं।

इस बाइक में चार राइडिंग मोड्स दिए गए हैं, जिसमें टुअर, अर्बन, ग्रेवेल और ऑफ रोड शामिल है। इस बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल का वजन 226 किलोग्राम और डुअल क्लच ट्रांसमिशन वैरिएंट का वजन 236 किलोग्राम है।