Upcoming Bajaj Pulsar: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto अपनी लोकप्रिय बाइक Bajaj Pulsar के नए अवतार को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। नई Pulsar को कंपनी BS-6 इंजन के साथ लांच करेगी। हाल ही में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने कई बदलाव किए हैं जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाते हैं।

टेस्टिंग के दौरान जो बाद देखी गई है उसके डिजाइन में कोई खास परिवर्तन नहीं दिख रहा है। लेकिन ऐसी उम्मीद है कि कंपनी नए इंजन के साथ इसके मैकेनिज्म में बदलाव करेगी। इसमें इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को शामिल किया जा सकता है। जिससे बाइक का परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों बेहतर होगा।

इस बाइक में कंपनी 149.5 cc की क्षमता का एयर कूल्ड इंजन का प्रयोग करेगी। इसके अलावा इसमें कंपनी अपनी पारंपरिक DTS-i तकनीक का भी बखूबी प्रयोग करेगी। मौजूदा मॉडल में प्रयोग किया गया इंजन 14 PS की पावर और 13.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा इस बाइक में नए डिजाइन का हेडलैंप और फ्यूल टैंक भी प्रयोग किया जा सकता है।

नए इंजन और डिजाइन के प्रयोग के बाद इस बाइक की कीमत में भी इजाफा होने की संभावना है। मौजूदा Bajaj Pulsar 150 की कीमत 67,385 रुपये से लेकर 88,723 रुपये तक है। पल्सर के अलावा कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी काम कर रही है, जिसे कंपनी अपने नए Urbanite ब्रांड के अन्तर्गत लांच करेगी।