यूनाइटेड किंगडम की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Triumph ने हाल ही में अपने कस्टम मोटरसाइकिल डिविजन की शुरुआत की है। ये डिविजन स्टैंडर्ड बाइक्स के मुकाबले हैवी पावर और दमदार इंजन क्षमता वाली बाइक्स का निर्माण करता है। इस डिविजन ने नई Triumph Rocket 3 TFC को तैया किया है। बताया जा रहा है कि ये दुनिया की सबसे बड़े इंजन वाली प्रोडक्शन बाइक है।
कंपनी इस बाइक के केवल 750 यूनिट्स का ही निर्माण करेगी। इस बाइक में कंपनी ने 2,500cc की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 170PS की पावर और 221Nm का टॉर्क प्रदान करता है। ये पावर इसके पिछले मॉडल के मुकाबले 13 प्रतिशत ज्यादा है। इतना ही नहीं ये पावर टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे एसयूवी के काफी करीब है।
इसके इंजन एसेंबली में हल्के टाइटेनियम वॉल्व का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें एरो साइलेंसर और कॉर्बन फाइबर एंड कैप का इस्तेमाल किया गया है। यदि डिजाइन की बात करें तो नई Rocket 3 TFC में ट्ववीन LED हेडलाइट्स का प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इसमें 3 हेडेड एग्जॉस्ट यानी की साइलेंसर लगाया गया है। बाइक में कॉर्बन फाइबर का बेहतरीन प्रयोग किया गया है।
Rocket 3 TFC में कंपनी ने 240 एमएम चौड़े टायर का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें 20 स्पोक एलॉय व्हील को शामिल किया गया है। इस बाइक में कीलेस इग्निशन यानी कि बिना चाबी के स्टार्ट होने की सुविधा, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, USB चार्जिंग सॉकेट,
गो प्रो कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। हालांकि इस बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि इस बाइक को भारत में लाया जाएगा या नहीं।