जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक Suzuki Intruder के नए जेनरेशन को लांच किया है। नई 2019 Suzuki Intruder में कंपनी ने कई बदलाव कर इसे पेश किया है। इसके अलावा कंपनी ने इस बाइक में नए रंगों का भी विकल्प दिया है। भारतीय बाजार में नई सुजुकी इंट्रूडर की शुरूआती कीमत 1,08,162 लाख रुपये तय की गई है।

इस बाइक के डिजाइन में कंपनी कुछ ​बदलाव किया है। इसमें नए एडवांस गियर डिजाइन और ज्यादा रिस्पांसिव ब्रेक पैडल दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक पहले से और भी ज्यादा आरामदेह सफर का अहसास ​करायेगी। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने नए प्रोजेक्टर हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी टेललैंप, ट्विन एग्जॉस्ट यानी कि साइलेंसर, नया सीट और ब्लैक एलॉय व्हील का प्रयोग किया है।

बेहर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक के साथ साथ सिंगल चैनल ABS एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया है। बाइक के डिजाइन और ब्रेकिंग के अलावा इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये बाइक पहले की ही तरह 154.9 cc की क्षमता वाले सिंगल-सिलिंडर, एयरकूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन के साथ आ रही है। ये इंजन बाइक को 14 bhp की पावर और 14 Nm पीक टॉर्क प्रदान करता है।

नई सुजुकी इंट्रूडर में कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स को शामिल किया है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये बादइक 47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। ​भारतीय बाजार में ये बाइक अपने खास लुक और डिजाइन के चलते काफी मशहूर है। इस बाइक का डिजाइन अपने बड़े सिब्लिंग के आधार पर ही तैयार किया गया है।