जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी पोर्शे ने भारतीय बाजार में अपने वाहन लाइन-अप को अपडेट करते हुए नई 2019 Porsche 911 Carrera S और Cabriolet को लांच किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इन कारों की कीमत क्रमश: 1.82 करोड़ रुपये और 1.99 करोड़ रुपये तय की गई है।
कंपनी ने नई 911 Carrera और Cabriolet के इंटीरियर में काफी बदलाव किया है। इसमें नया 10.9 इंच का सेंट्रल ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्ट दिया गया है। इसके अलावा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कार के इंटीरियर को और भी बेहतर बनाता है। कंपनी ने इसमें ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम भी दिया है जो कि इस कार को और भी ज्यादा सुरक्षित बनाता है।
पोर्शे ने अपनी इन दोनों कारों में सेफ्टी का पूरा ख्याल रखा है। इसमें वेट ड्राइविंग मोड को बतौर स्टैंडर्ड रखा गया है। इसके अलावा इमरजेंसी ब्रेकिंग सिस्टम, एडॉप्टीव क्रूज कंट्रोल और नाइट विजन को भी इस कार में शामिल किया गया है। ये 8वीं जेनरेशन की कार है। कंपनी ने इस कार को नए MMB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है।
कंपनी ने इसमें नई रिवाइज्ड 3.0 लीटर की क्षमता ट्वीन टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है। जो कि 450 बीएचपी की दमदार पावर और 530 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। ये पिछले मॉडल के मुकाबले 30 बीएचपी ज्यादा पावर जेनरेट करता है। इतना ही नहीं ये कार महज 3.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इसकी टॉप स्पीड 308 किलोमीटर प्रतिघंटा है।