2019 Maruti Suzuki S-cross: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी Maruti Suzuki S-cross को अब नये और दमदार अवतार में पेश करने जा रही है। कंपनी अपने इन हाउस इंजन जिसकी क्षमता 1.5 लीटर है उसका प्रयोग अपने नए Maruti Suzuki S-cross में करेगी। ये कंपनी की तरफ से तीसरा मॉडल होगा जिसमें इस इंजन का प्रयोग किया जाएगा।
कंपनी ने अपने इस इंजन का निर्माण यहीं पर किया है और इसी 1.5 लीटर इंजन का प्रयोग कंपनी अपने प्रीमियम सिडान कार सियाज और बाद में एमपीवी एर्टिगा में भी करेगी। सूत्रों की माने तो कंपनी अब इसी इंजन का प्रयोग अपने Maruti Suzuki S-cross में कुछ नए अपडेट के साथ करेगी।
फिलहाल मौजूदा एस क्रॉस में कंपनी फिएट के 1.3 लीटर इंजन का प्रयोग कर रही है। जो कि एसयूवी को 90 हॉर्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इस इंजन में कंपनी ने अपने खास SHVS सुजुकी माइल्ड हाइब्रिड टेक का प्रयोग किया है। इससे पहले एस क्रॉस में कंपनी ने बिना हाइब्रिड तकनीकी वाले 1.6 लीटर और 1.3 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया था। लेकिन बाजार में मांग कम होने के कारण कंपनी ने इस इंजन का प्रयोग बंद कर दिया। इस समय जो इंजन एस क्रॉस में लगाया गया है वो हाइब्रिड तकनीक से लैस है।
Maruti Suzuki S-cross में प्रयोग किया जाने वाला ये इंजन बीएस 6 मानकों के अनुकूल होगा। इसके अलावा कंपनी इस इंजन को 4 सिलेंडर युनिट के साथ एसयूवी में प्रयोग करेगी। जो कि एसयूवी को तकरीबन 95 बीएचपी की दमदार पॉवर और 225 एनएम का टॉर्क प्रदान करेगी। यानि की मौजूदा मॉडल के मुकाबले नए एस क्रॉस का पॉवर 5 बीएचपी और टॉर्क 25 एनएम तक बढ़ जाएगा। इससके अलावा एस क्रॉस का माइलेज भी बढ़ जायेगा। जानकारों के अनुसार नया इंजन प्रयोग किये जाने के बार एस क्रॉस का माइलेज तकरीबन 25.1 किलोमीटर प्रतिलीटर का हो जाएगा।
आपको बता दें कि, कंपनी ने Maruti Suzuki S-cross को बीते साल 2017 में 1.3 लीटर की क्षमता वाले इंजन के साथ अपडेट किया था। उस दौरान कंपनी ने एस क्रॉस को बिलकुल नया डिजाइन और थोड़े बेहतर हाइब्रिड सेट अप के साथ लांच किया था। नए इंजन के साथ पेश किये जाने वाले एस क्रॉस की कीमत भी मौजूदा मॉडल से ज्यादा होगी। चूकिं अब इसमें बीएस 6 मानक वाला इंजन प्रयोग किया जाएगा तो इसकी कीमत तकरीबन 1.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है।
फिलहाल भारतीय बाजार में Maruti Suzuki S-cross की कीमत 8.85 लाख रुपये से लेकर 11.48 लाख रुपये के बीच है। घरेलु बाजार में एस क्रॉस प्रमुख रूप से हुंडई क्रेटा, रेनाल्ट कैप्चर और हाल ही में लांच हुए निसान किक्स से प्रतिद्वंदिता करता है।