Hyundai i20 Active: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार i20 Active को अपडेट करते हुए बाजार में पेश किया है। कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 7.74 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने इस कार के नए वर्जन को अपने आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
इस कार को कंपनी ने 3 वैरिएंट में पेश किया है, जिसमें S, SX और SX डुअल टोन शामिल है। नई Hyundai i20 Active में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाता है। इसके अलावा इसकी कीमत पिछले मॉडल के मुकाबले 2,000 रुपये तक बढ़ गई है।
नई i20 Active में कंपनी ने नए मानकों के अनुसार सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है, जिसमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, रिवर्स कैमरा, स्पीड अलर्ट सिस्टम, ड्राइवर और पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इत्यादि शामिल है। इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, यानी कि ये फीचर्स आपको सभी वैरिएंट में मिलेंगे।
इस कार में LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, फॉग लैंप, शॉर्क फिन एंटिना, रफ प्लास्टिक क्लैडिंग और डायमंड कट एलॉय व्हील दिया गया है। इसके अलावा इसके अगले और पिछले हिस्से में फॉक्स स्किड प्लेट और रूफ रेल भी दिया गया है। कार के भीटतर कंपनी ने सभी जरूरी फीचर्स को शामिल किया है।
इसमें आपको 7 इंच का ट्चस्क्रीन इन्फोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा कीलेस एंट्री, क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट और वायरलेस चार्जिंग जैसे सिस्टम भी दिए गए हैं। इस कार में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है जो कि 82 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क प्रदान करता है। वहीं इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि, 89 bhp की पावर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।