दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करने को लेकर सभी वाहन निर्माता कंपनियों में होड़ मची हुई है। चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी ‘बिल्ड योर ड्रीम’ BYD ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है जो देखने में हूबहू Ford Ecosport की नकल लगती है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 535 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में —
कंपनी ने इसे ‘BYD Yuan EV535’ नाम दिया है और इसमें 53.22 kWh का बैटरी पैक प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी का इलेक्ट्रिक मोटर 163 hp की पावर जेनरेट करता है। बता दें कि,
BYD Auto को जनवरी 2003 में स्थापित किया गया था। ये कंपनी चीन के ट्रांस्पोर्टेशन को बेहतर बनाने के लिए अलग अलग तरह के वाहनों को पेश करती है।
इस एसयूवी में कंपनी ने ‘ड्रैगन फेस’ डिजाइन दिया है। यदि डिजाइन पर गौर किया जाए तो ये एसयूवी थोड़ा बहुत Tata Nexon का भी लुक देती है। पिछले मॉडल के मुकाबले इसके इंटीरियर के डिजाइन को और भी बेहतर किया गया है। इसमें कंपनी ने ट्च स्क्रील डिस्प्ले का प्रयोग किया है।
यदि आकार की बात करें तो ये इस एसयूवी की लंबाई 4,350 mm, चौड़ाई 1,785 mm और उंचाई 1,680 mm है। इसके अलावा इसमें 2,535 mm का व्हीलबेस दिया गया है। कंपनी ने इसमें Ni-Co लिथियम बैटरी का प्रयोग किया है। नार्मल मोड में ये एसयूवी फुल चार्ज होने पर 535 किलोमीटर और हाई स्पीड मोड में ड्राइव करने पर ये एसयूवी 410 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है।