Bajaj Pulsar 180F ABS Price: देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी हालिया लांच Pulsar 180F को अपडेट किया है। कंपनी ने इस बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है, जिससे बाइक पहले से और भी ज्यादा सुरक्षित हो गई है। वहीं इस नए फीचर को शामिल किए जाने के बाद इसकी कीमत में भी इजाफा हुआ है। नई Bajaj Pulsar 180F ABS की कीमत 94,790 रुपये तय की गई है, जो कि नॉन एबीएस मॉडल के मुकाबले 7,500 रुपये ज्यादा है। पिछले मॉडल की कीमत 87,251 रुपये थी।
आपको बता दें कि, कंपनी ने अपनी मशहूर बाइक Pulsar 180 के प्रोडक्श को बंद कर के उसकी जगह पर Pulsar 180F को लांच किया था। लेकिन उस समय कंपनी ने इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग नहीं किया था। अब इस बाइक को अपडेट किया जा चुका है। इसके अलावा कंपनी ने Pulsar 150 Neon को भी अपडेट किया है इस बाइक में भी कंपनी ने ABS को शामिल किया है और अब इसकी कीमत 68,250 रुपये तय की गई है। जो कि पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 3,000 रुपये ज्यादा है।
इन दोनों बाइक्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इनका लुक, डिजाइन और इंजन मैकेनिज्म इत्यादि सबसे पहले की ही तरह है। Pulsar 180F ABS में कंपनी ने 178.6cc की क्षमता का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 16.8 bhp की पावर और 14.2 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
वहीं Bajaj Pulsar 150 Neon में कंपनी ने 149cc की क्षमता का एयरकूल्ड सिंगल सिलिंडर युक्त इंजन का प्रयोग किया है जो कि 14 bhp की पावर और 13 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक्स में कंपनी ने 5 स्पीड गियर बॉक्स का प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, कंपनी ने ये बदलाव सरकार के निर्देशानुसार किया है।
बीत दिनों सरकार ने सभी वाहन निर्माताओं को निर्देशित किया था कि 125 सीसी की क्षमता तक के वाहनों में कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और 125 सीसी की क्षमता से उपर के वाहनों में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम अनिवार्य होगा। जिसके बाद से वाहन निर्माताओं ने अपने बाइक्स को अपडेट करना शुरु कर दिया है। रॉयल एनफील्ड ने अपने पूरे बाइक रेंज को एबीएस से लैस कर दिया है।